वेस्टर्न ड्रेस छोड़ दुल्हन सी सजी-धजी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा, लुक में ढाया कहर : Photos
क्रिकेट दुनिया की दिग्गज हस्ती सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया सेंसेशन है। सारा तेंदुलकर आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है। हाल ही में सारा तेंदुलकर ने कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह दुल्हन लुक में नजर आ रही है। सारा की इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस भी कमेंट कर उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं। आइए देखते हैं सारा तेंदुलकर का दुल्हन लुक…
गौरतलब है कि सारा तेंदुलकर फैंस का ध्यान खींचने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ती है। जब भी वह कैमरे के सामने आती है तो एक नए अंदाज में नजर आती है। सारा तेंदुलकर को कई बार पारंपरिक ड्रेस में देखा जा चुका है। अब उनका दुल्हन लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है। बता दे सारा फेमस फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे के लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन के लिए दुल्हन बनी है। इसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गुलाबी रंग के खूबसूरत लहंगे में सारा बेहद ही हसीन लग रही है। वहीं लहंगे के चारों तरफ हैवी गोल्डन थ्रेड वर्क किया गया है। बता दे इस आउटफिट में एक साइड पॉकेट भी है। फैंस को भी सारा का यह नया लुक खूब पसंद आया और कमेंट कर उनकी खूब तारीफ की जा रही है।
बता दे इससे पहले भी सारा का मराठी लुक काफी चर्चा में रहा था। इस दौरान वह नौवारी साड़ी पहने हुए नजर आई थी जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। सारा फिल्म देखने की काफी शौकीन है और उनके पसंदीदा अभिनेता रणवीर सिंह है। वहीं उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म रणवीर सिंह की ही फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ है।
बता दें, सचिन तेंदुलकर और अंजलि ने 24 मई 1995 को शादी रचाई थी। इसके बाद 12 अक्टूबर 1997 को इनके घर बेटी सारा तेंदुलकर का जन्म हुआ था। इसके बाद 24 सितंबर 1999 को इनके घर बेटे अर्जुन तेंदुलकर का जन्म हुआ। सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है जबकि उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के ही स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की।
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक है और वह अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस को लेकर लगातार सुर्खियों में रहती है। बता दे इंस्टाग्राम पर सारा के करीब 2.2 मिलियन फ़ॉलोअर्स है। इन दिनों सारा का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि अभी तक सारा और शुभमन गिल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।