ग्लैमरस-स्टाइल में कृति सेनन से भी आगे हैं उनकी बहन नूपुर सेनन, अक्षय संग इश्क कर हुई पॉपुलर!
फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मशहूर अभिनेत्री कृति सेनन अब तक कई हिट फिल्में दे चुकी है। वह पहली फिल्म में अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई थी और इन दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। बता दें, अब तक कृति सेनन सुशांत सिंह राजपूत से लेकर वरुण धवन, आयुष्मान खुराना जैसे कई अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी है और साल 2022 में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का दादा साहेब फाल्के अवार्ड भी मिल चुका है।
कृति सेनन एक ऐसी अभिनेत्री जो बहुत कम समय में बड़ी पहचान हासिल कर चुकी है। वही उनकी बहन नूपुर सेनन भी एक बड़ा मुकाम हासिल करने में जुटी हुई है। आज हम आपको बताने जा रहे कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन के बारे में जो अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी है। आइए जानते हैं नूपुर सेनन के बारे में..
अक्षय संग काम कर पॉपुलर हुई नूपुर सेनन
बता दें, कृति सेनन का परिवार दिल्ली का रहने वाला है। उनके पिता राहुल सेनन एक चार्टर्ड अकाउंट है जबकि उनकी मां गीता सेनन दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर रह चुकी है। वही उनकी बहन नूपुर सेनन बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ ‘फिलहाल’ और ‘फ़िलहाल-2’ गाने में काम कर चुकी है और इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया।
इसके अलावा कहा जा रहा है कि नूपुर सेनन के पास और भी कई बड़े प्रोजेक्ट हैं जिन पर वह काम कर रही है। जल्द ही नूपुर कई फिल्मों में भी नजर आने वाली है। वह अपनी बहन कृति सेनन की तरह ही बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती है।
हालांकि नूपुर अभी भले ही किसी फिल्म में नजर नहीं आई हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। इसके अलावा उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। वहीं म्यूजिक वीडियो फिलहाल-2 में नजर आने के बाद तो नूपुर सेनन की फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है और लोग उन्हें अक्षय कुमार के साथ फिल्मों में भी देखना चाहते हैं। हालांकि अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि, वह कौन सी फिल्म से डेब्यू करने वाली है।
बता दे नूपुर सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है। हाल ही में उन्होंने अपनी बहन कृति सेनन के साथ-साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की और बर्थडे विश किया। उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “मेरी जानकारी में सबसे खूबसूरत दिल वाली रानी को जन्मदिन मुबारक हो। मैं और हर वो जो उसे करीब से जानते हैं, भाग्यशाली रहे हैं।”
View this post on Instagram
नूपुर सेनन को प्यार में मिल चुका है धोखा
बता दें, पिछले दिनों नूपुर सेनन ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी भी बातचीत की थी। दरअसल ‘फिलहाल’ गाने के प्रमोशन के दौरान इंटरव्यू में जब नूपुर से पूछा गया कि पहली बार जब किसी ने उनका दिल तोड़ा था तब उनका कैसा रिएक्शन था? इसके जवाब में नूपुर ने बताया था कि, “मैं कॉलेज के सेकेंड ईयर में थी, जब मैंने पहली बार डेट किया था। लेकिन उस लड़के ने मुझे धोखा दिया। इस बात का पता मुझे रात के करीब एक बजे चला, जिसके बाद बहुत ही इमोशनल सीन क्रिएट हो गया।
मेरा कमरा, मम्मी-पापा के कमरे के बगल में था। जब मैं रोती थी तब उन्हें पता चल जाता था। इसलिए मैंने 1 बजे अपना फोन नीचे रखा और वॉशरूम में चली गई। मैंने दरवाजा बंद करके एग्जॉस्ट फैन चालू किया, जिसके बाद मैं खूब रोई। उस दौरान मेरी उम्र करीब 20 साल रही होगी। मैंने कभी सोचा नहीं था ऐसा भी कुछ हो सकता था।”