Bollywood

दीपिका-कंगना सहित बचपन में इन 6 एक्ट्रेस संग हुआ शोषण, एक के संग 9 की उम्र में हुआ दुराचार

आज आपको हिंदी सिनेमा की हम 6 ऐसे अदाकाराओं के बारे में बताएंगे जिनमें से किसी ने बचपन में छेड़छाड़ तो किसी ने यौन शोषण का सामना किया. अपने साथ बचपन में हुई गंदी हरकतों का खुलासा खुद इन हसीनाओं ने किया. आइए आपको ऐसी 6 एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं.

1. रवीना टंडन…

raveena tandon

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर के सवाल के जवाब में रवीना ने बताया था कि करियर के शुरुआती दिनों के दौरान और उससे पहले उन्हें बसों और ट्रेन में सफर करना पड़ता था. 90 के दशक के मशहूर और खूबसूरत अदाकारा रही रवीना टंडन ने खुलासा करते हुए कहा था कि, उन्होंने 1991 तक बसों और लोकल ट्रेन में सफर किया और शारीरिक शोषण भी झेला. लोग जहां-तहां छूते थे, पिंच करते थे, छेड़ते थे.

2. कुब्रा सैत…

kubra sait

कुब्रा सैत वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ से सुर्ख़ियों में रही थी. कुब्रा सैत ने अपनी किताब में खुलासा किया था कि वे जब महज 17 साल की थी तब उनके एक करीबी ने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. एक शख्स ने ढाई साल तक उनका यौन शोषण किया था. वहीं एक्ट्रेस ने कहा था कि जब वह कार की पिछली सीट पर बैठी थीं तो उस आदमी ने उनकी ड्रेस में हाथ डाल दिया था और उनकी जांघ सहलाने लगा था और फिर होटल ले जाकर संबंध बनाए थे.

3. दीपिका पादुकोण…

हिंदी सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण ने एक बार खुलासा करते हुए कहा था कि वे एक बार अपने परिवार के साथ पैदल चलते हुए कहीं जा रही थी. उनकी उम्र तब 14 से 15 साल थी. साक्षात्कार में दीपिका ने कहा था कि, ” ‘मैं उस वक्त 14 या 15 साल की थी. मुझे याद है कि एक शाम मैं और मेरी फैमिली स्ट्रीट पर वॉक कर रहे थे. शायद हम रेस्टोरेंट से खाना खाकर निकले थे. मेरे पापा और बहन आगे चल रहे थे.

मैं और मम्मी पीछे चल रहे थे. मैं चाहती तो उस वक्त यह सोचकर नजरअंदाज कर सकती थी जैसे कुछ हुआ न हो. लेकिन मैं पीछे मुड़ी, उस आदमी का पीछा किया. उसे कॉलर से पकड़ लिया. मैंने उसे थप्पड़ मारा और वहां से निकल गई”. उस समय मैं ऐसा सोच सकती थी कि यह बड़ी बात नहीं है, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।

4. सोनम कपूर…

sonam kapoor

दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की लाड़ली सोनम कपूर के साथ बच्चों में उस समय छेड़छाड़ हुई थी जब वे एक बार फिल्म देखने गई थी. सोनम की उम्र तब महज 13 साल थी. वे अपने दोस्तों के साथ मौजूद थी. तब ही भीड़ में किसी ने उनके स्तनों को छूआ और उनके स्तन पकड़ लिए. इस घटना से अभिनेत्री डर गई थी और रो पड़ी थी.

5. कल्कि कोचलिन…

kalki koechlin

हिंदी सिनेमा की फ्लॉप अदाकाराओं में गिनी जाने वाली कल्कि कोचलिन जब महज 9 साल की थी तब उनका यौन शोषण हुआ था. कल्कि ने अपने एक साक्षात्कार के दौरान बताया था कि, ”9 साल की उम्र में मैंने किसी को अपने साथ सेक्स करने दिया. तब पूरी तरह कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है और उसका क्या मतलब है.

उस वक्त मेरा सबसे बड़ा डर था कि मां को इस बारे में पता चल जाएगा. मुझे लगता है कि वो मेरी गलती थी जो मैंने इतने साल तक इसे छुपाकर रखा. यह बहुत जरूरी है कि पैरेंट्स सेक्स शब्द या प्राइवेट पार्ट्स को लेकर जो झिझक है, उसे तोड़ें ताकि बच्चे खुलकर इस बारे में बात कर सकें और उनका शोषण होने से बच सके”.

6. कंगना रनौत…

kangana ranaut

कंगना रनौत जब महज 6 से 7 साल की थी तब उन्हें एक लड़का गलत ढंग से छूता था. हालांकि कंगना छोटी थी तो वे समझ नहीं पाई थी कि उनके साथ क्या हो रहा है और वे चुप रही. कंगना ने यह खुलासा अपने शो ‘लॉक अप’ के एक एपिसोडके दौरान किया था.

Back to top button