Bollywood

एक विज्ञापन ने बदली थी हुमा कुरैशी की किस्मत, 1000 रुपये लेकर आई थी मुंबई, भूख पेट सोईं

हिंदी सिनेमा की जानी मानी अदाकारा हुमा कुरैशी 36 साल की हो गई हैं. 28 जुलाई 1986 को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में हुमा का जन्म हुआ था. हुमा हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. दिल्ली में जन्मी हुमा का बचपन दिल्ली में ही बीता और यहीं से उन्होंने पढ़ाई भी की.

हुमा के पिता का नाम सलीम कुरैशी है. सलीम दिल्ली में रेस्टोरेंट चलाते हैं और मां का नाम अमीना कुरैशी है. वहीं बॉलीवुड अभिनेता साकिब सलीम हुमा के भाई हैं. हुमा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान खुद बनाई है. शुरू से ही उन्हें अभिनय का शौक था. ऐसे में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद थिएटर ज्वाइन कर लिया था.

huma qureshi

थिएटर करने के बाद वे दिल्ली से मुंबई आ गई. ‘मायानगरी’ में अब हुमा अपनी पहचान बनाना चाहती थीं. वे अब बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार थी. लेकिन यह सफर आसान नहीं था. काम मिलना बहुत मुश्किल था और अभिनेत्री आर्थिक तंगी से भी जूझ रही थी. वे तब महज दिल्ली से एक हजार रुपये लेकर मुंबई आई थी.

मुंबई में शुरुआती दिनों में हुमा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि कई बार उन्हें भूखे पेट सोना पड़ा. क्योंकि उनके पास इतने पैसे भी नहीं हुआ करते थे कि वे भर पेट खाना सके. वहीं वे दिल्ली से जो पैसे लेकर मुंबई आई थी उन्हें अभिनेत्री किराए के लिए खर्च करती थीं.

अनुराग कश्यप की पड़ी नजर, फिर मिली ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’…

मुंबई में हुमा कुछ दिनों तक संघर्ष करती रहीं. काम की तलाश में वे दर-दर भटकी. इसी बीच उनके हाथ स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग का विज्ञापन लगा. उनका यह विज्ञापन जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप ने देखा. फिर हुमा की किस्मत बदल गई. अनुराग ने हुमा को अपनी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का ऑफर दे दिया. यह हुमा की पहली फिल्म थी. यह फिल्म साल 2012 में आई थी और बहुत सफल रही थी.

हुमा ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस फिल्म की अपार सफलता के बाद हुमा ने गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 2, डी-डे, बदलापुर, डेढ़ इश्किया, हाईवे, जॉली एल एल बी, बेल बॉटम जैसी फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री में खुद के दम पर पहचान बनाने में सफलता हासिल की.

एक फिल्म की इतनी है फीस…

huma qureshi

कभी दिल्ली से महज एक हजार रुपये लेकर मुंबई आई हुमा कुरैशी आज करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. हुमा को एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये फीस का भुगतान किया जाता है. फिल्मों के अलावा हुमा की कमाई का जरिया विज्ञापन और मॉडलिंग भी है.

इतने करोड़ की मालकिन हैं हुमा कुरैशी…

वहीं बात अभिनेत्री की कुल संपत्ति की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि हुमा की कुल संपत्ति 23 करोड़ रुपये है. हुमा SUV Land Rover Freelander, Mercedes Benz जैसी गाड़ियों की मालकिन भी हैं.

Back to top button