Bollywood

दोबारा मां बनने वाली है प्रियंका चोपड़ा ! बेटी के बाद अब गूंजेगी बेटे की किलकारी, जानें सच्चाई

हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक में अपने काम से लोगों का दिल जीत चुकी मशहूर और खूबसूरत अदाकारा प्रियंका चोपड़ा दोबारा मां बनने की तैयारी में है जबकि वे पहली बार इसी साल की शुरुआत में मां बनी थी. अब कुछ महीनों बाद ही कहा जाए रहा है कि प्रियंका और उनके पति दोबारा माता-पिता बनने की प्लानिंग कर रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रियंका और निक इसी साल सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बने थे. दोनों के घर एक बेटी ने जन्म लिया था. कपल की बेटी का नाम मालती जोनस चोपड़ा है. मालती जन्म के समस्य अस्वस्थ थी. इस वजह से कपल की बेटी को तीन महीने से ज्यादा समय तक अस्पताल में रखा गया था. इसके बाद प्रियंका अपनी बेटी को अपने घर ले आई थी.

Priyanka Chopra

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया था. करीबियों के साथ अभिनेत्री ने जन्मदिन का जश्न मनाया और इसकी झलक अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी दिखाई. प्रियंका के जन्मदिन के ख़ास मौके पर उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा. अभिनेत्री ने जन्मदिन पति निक जोनस, बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस, मां मधु चोपड़ा, चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा आदि के साथ मनाया.

priyanka chopra

प्रियंका चोपड़ा को लेकर हाल ही में बड़ी खबर आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दाव किया जा रहा है कि प्रियंका और निक एक बच्चे की और चाह रख रहे हैं. दोनों दोबारा सेरोगेसी से माता-पिता बनेंगे. खबरें है कि बेटी के माता-पिता बनने के बाद अब निक और प्रियंका घर में एक बेटे का स्वागत करने वाले हैं.

priyanka chopra

एक करीबी सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा है कि, ”यह सब वह अच्छे से जानते हैं और उनके भाई-बहन उनके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक हैं, इसलिए यह कुछ ऐसा है, जो वह निश्चित रूप से मालती के लिए चाहते हैं. वे अभी दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन जब वह ऐसा करते हैं, तो वे पिछली बार की तरह सरोगेसी का ही ऑप्शन चुनेंगे. हालांकि, यह उस समय की बात है”.

priyanka chopra

वहीं रिपोर्ट्स में आगे कहा गया कि, ”निक ने अपने भाइयों के साथ इस बारे में बात की है और न केवल निक चाहते हैं कि, उनके बच्चों की उम्र लगभग बराबर हो, बल्कि वह यह भी चाहते हैं कि, उनके बच्चे उनके भाइयों केविन जोनस और जो जोनस के बच्चों के भी करीब हों. चचेरे भाई होना उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और वह इसे प्यार कर रहे हैं कि, उनके बच्चों के बीच का बंधन कितना स्वाभाविक है”.

परिवार के अन्य लोग भी करना चाहते है नन्हे मेहमान का स्वागत…

priyanka chopra

जोनस परिवार भी चाहता है कि प्रियंका और निक बेटे के माता-पिता बने. सूत्र ने इसे लेकर कहा है कि, ”निक, केविन और जो जोनस चाहते हैं कि, उनके बच्चे अपने चचेरे भाई को भाई-बहन के रूप में देखें. सभी उन दोनों को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं”.

Back to top button