Bollywood

बेहद हसीन हैं ‘शोले’ के गब्बर सिंह की बेटी, तस्वीरें देख भूल जाएंगे सारा-जाह्नवी

हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह का किरदार अदा कर अमर हुए अभिनेता अमजद खान को भला कौन नहीं जानता। बता दें, अमजद खान ने अपने करियर में करीब 130 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा शोले के गब्बर सिंह के किरदार के लिए पहचाना जाता है।

amjad khan

इस किरदार को निभाने के बाद अमजद खान की गिनती बॉलीवुड के आईकॉनिक विलेन में होने लगी थी। अमजद खान के द्वारा बोले गए हर एक डायलॉग को लोगों ने खूब पसंद किया। यूं तो अमजद खान अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी बेटी अहलम खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आइए देखते हैं अहलम खान की तस्वीरें…

amjad khan

बता दें, अमजद खान और शहला खान के तीन बच्चे थे जिनमें दो बेटे सीमाब खान और शादाब खान है, जबकि उनकी बेटी का नाम अहलम खान है। बता दे अमजद खान के बच्चे फिल्मी दुनिया से कोसों दूर रहते हैं।

amjad khan daughter

वह ग्लैमरस इंडस्ट्री छोड़ थिएटर की दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं। वहीं उनकी बेटी अहलम खान अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर देती है। जब वह 15 साल की थी तभी उनके पिता इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे।

amjad khan daughter

इन दिनों अहलम खान थिएटर के जरिए अभिनय दुनिया से जुड़ी हुई है। बता दे अहलम खान ने साल 2005 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘रिफ्लेक्शन’ में काम किया था जिसमें वह मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के साथ नजर आई थी। इसके अलावा अहलम ने ‘मार्कंडे देशपांडे’ फिल्म में भी काम किया था।

amjad khan daughter

इसके बाद अहलम ने साल 2011 में थिएटर आर्टिस्ट जफर कराचीवाला से शादी रचाई। बता दे आलम खान सोशल मीडिया से काफी दूर है। हालांकि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके अकाउंट है लेकिन यह सब प्राइवेट है। वही थिएटर की दुनिया में अहलम खान कई अवार्ड अपने नाम हासिल कर चुकी है।

amjad khan daughter

उन्हें पिछले दिनों ही महिंद्रा अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन थिएटर का बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया था जो नाटक ‘आज रंग है’ के लिए मिला था। बात की जाए अहलम खान की शिक्षा के बारे में तो उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से अपनी पढ़ाई की। इसके अलावा उन्होंने साल 2000 में मुंबई यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य में डिग्री हासिल की। वह एक्टिंग के साथ-साथ राइटिंग भी करती है।

amjad khan daughter

बात की जाए अमजद खान की तो उन्होंने अपने करियर में ‘सीता और गीता’, ‘हीरालाल पन्नालाल’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘लावारिस’ और ‘परवरिश’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया।

amjad khan

इसी बीच साल 1986 में उनका एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था। अधिक वजन बढ़ने की वजह से अमजद खान को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद 27 जुलाई 1992 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

Back to top button