Bollywood

जब रातोंरात इन 8 TV स्टार्स ने ‘अनुपमा’ को कहा अलविदा, मेकर्स को उठाना पड़ा नुकसान<

छोटे पर्दे का मशहूर शो ‘अनुपमा’ शुरुआत से ही टीआरपी की लिस्ट में पहले पायदान पर अपनी कुंडली जमा कर बैठा हुआ है। इस शो में नजर आ रहे हर एक कलाकार को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। जहां अनुपमा के किरदार में रूपाली गांगुली ने अपनी एक नई पहचान बनाई है तो वही अनुज के किरदार में गौरव खन्ना को भी काफी सफलता हासिल हुई है।

anupama

अनुपमा और अनुज की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा जोड़ी बन चुकी है और आगे भी दर्शक इस जोड़ी को इसी तरह देखना चाहते हैं। लेकिन खबर आई है कि गौरव खन्ना जल्दी शो को छोड़ देंगे। जी हां.. इस खबर के सामने आने के बाद दर्शक थोड़े दुखी है। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब अनुपमा को किसी कलाकार ने इस तरह छोड़ा हो। इससे पहले भी कई कलाकार ने इस शो को अलविदा कह दिया है। आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में..

अपूर्व अग्निहोत्री

apurva agnihotri

बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके मशहूर अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री ने भी अनुपमा में काम किया था। इस शो में वह डॉक्टर अद्वैत के किरदार में नजर आए थे। लेकिन कुछ दिनों काम करने के बाद ही अपूर्व ने शो को अलविदा कह दिया।

वरुण शर्मा

anupama

अभिनेता वरुण शर्मा ने नंदिनी के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाया था। वरुण शर्मा भी कुछ दिन काम करने के बाद इस शो से बाहर हो गए हैं। हालांकि वरुण के शो छोड़ने का कारण क्या है यह कोई नहीं जानता।

रूशद राणा

anupama

अभिनेता रूशद राणा ने काव्या के एक्स पति की भूमिका अदा की थी। रसद राणा को भी सीरियल में काफी पसंद किया गया था लेकिन अचानक वह शो से गायब हो गए।

पायल नायर

anupama

मशहूर अभिनेत्री पायल नायर ने अनुपमा की प्रिंसिपल का किरदार निभाया था जो अनुपमा को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने शो को अलविदा कह दिया।

अनघा भोसले

anupama

पिछले दिनों एक्ट्रेस अनघा भोसले ने खुद यह खुलासा किया था कि वह अध्यात्म के रास्ते पर चल रही है। ऐसे में उन्होंने ‘अनुपमा’ को छोड़ने का फैसला कर लिया था। बता दे इन दिनों अनघा भोसले वृंदावन में है और भजन-कीर्तन करते हुए अपनी जिंदगी गुजार रही है।

सुनीता रॉय

anupama

अभिनेत्री सुनीता रॉय अनुपमा की फूड क्रिटिक के किरदार में नजर आई थी। यूं तो सुनीता रॉय का किरदार बहुत छोटा था लेकिन फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया था। हालांकि फिर कुछ दिन बाद ही सुनीता शो से बाहर हो गई।

अनेरी वजानी

anupama

बता दे, अनेरी वजानी टीवी इंडस्ट्री के एक मशहूर अदाकारा है जिन्होंने कई पॉपुलर शो में काम किया है। जब वह अनुपमा में नजर आई तो फैंस काफी उत्साहित हो गए थे। लेकिन कुछ दिन काम करने के बाद वह शो से बाहर हो गई। कहा जा रहा है कि अनेरी ‘खतरों के खिलाड़ी’ में आना चाहती थी इसलिए उन्होंने शो को छोड़ दिया।

गौरव खन्ना

anupama

गौरव खन्ना इन दिनों ‘अनुपमा’ शो के सबसे अहम किरदार माने जा रहे हैं और दर्शकों के बीच उनकी दीवानगी बढ़ती जा रही है। लेकिन कहा जा रहा है कि अब गौरव खन्ना भी शो से किनारा कर रहे हैं।

हाल ही में शो के प्रोमो में दिखाया गया कि गौरव खन्ना अनुपमा को छोड़ कर चले जाते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, अब गौरव खन्ना भी शो को अलविदा कहने वाले हैं। हालांकि अभी शो मेकर्स की तरफ से इस तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है।

Back to top button