Bollywood

सुपरस्टार बन सकता था रेखा की गोद में बैठा यह बच्चा, फ्लॉप हुआ तो बॉलीवुड और देश दोनों छोड़ा

हिंदी सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा रेखा अब फिल्मों में नजर नहीं आती है. लेकिन 67 साल की हो चुकी रेखा की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. रेखा अक्सर अपने करोड़ों चाहने वालों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है. फिलहाल वे अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में है.

rekha

दरअसल सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स की पुरानी तस्वीरें खूब वायरल होती है. हाल ही में रेखा की भी एक पुरानी तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में रेखा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. रेखा की गोद में एक छोटा सा बच्चा भी नजर आ रहा है जो कि बॉलीवुड अभिनेता है. उसने कई फिल्मों में काम किया है.

rekha and jugal hansraj

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jugal Hansraj (@thejugalhansraj)


रेखा की यह बरसों पुरानी तस्वीर इंस्टा पर एक पेज द्वारा साझा की गई है. रेखा की गोद में नजर आ रहे बच्चे को कई लोग पहचान नहीं पाए है. शायद आप भी उस बच्चे को पहचान न पाए हो तो आपको बता दें कि रेखा की गोद में नजर आ रहा यह मासूम सा बच्चा जुगल हंसराज है. जुगल हंसराज हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

jugal hansraj

जुगल और रेखा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें कि यह फोटो फिल्म ‘झूठा सच’ के समय की है. साल 1984 में आई इस फिल्म में रेखा और छोटे से जुगल ने काम किया था. वहीं इनके साथ फिल्म में धर्मेंद्र, अमरीश पुरी, बेबी पिंकी, अरुणा ईरानी ने भी काम किया था.

jugal hansraj

jugal hansraj

जुगल हंसराज ने हिंदी सिनेमा में कम ही फिल्मों में काम किया और उनका एक्टिंग करियर भी फ्लॉप रहा लेकिन अपने सक्रिय फ़िल्मी करियर के दौरान वे चर्चा में रहे थे. जुगल कई चर्चित फिल्मों का भी हिस्सा रहे. बता दें कि जुगल ने पहले बाल कलाकार के रुप में काम किया और फिर बतौर मुख्य अभिनेता भी वे नजर आए.

jugal hansraj

जुगल ‘झूठा सच’ से ठीक पहले साल 1983 में आई फिम ‘मासूम’ में भी नजर आए थे. वहीं बड़े होने पर उन्हें पापा कहते हैं, आ गले लग जा, मोहब्बतें सहित अन्य कई फिल्मों में देखा गया. लेकिन वे बॉलीवुड में अपनी कोई बड़ी पहचान नहीं बना पाए. वे लंबे समय से अभिनय की दुनिया से दूर है.

जुगल के निजी जीवन की बात करें तो साल 2014 में उन्होंने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड जैस्मिन ढिल्लों से शादी की थी. बताया जाता है कि शादी के बाद जुगल हंसराज और जैस्मिन अमेरिका जाकर रहने लगे.

Back to top button