Breaking news

भीलवाड़ा में बड़ा हादसा: स्कूल बस बन गई आग का गोला, ड्राइवर की समझदारी से बाल-बाल बचे बच्चे

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सोमवार (25 जुलाई) सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां स्टूडेंट्स से भरी एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। पहले बस के टायर के पास से धुआं निकला और फिर देखते ही देखते बस का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया। हालांकि अच्छी बात ये रही कि बस में सवार किसी भी बच्चे की जान नहीं गई। ड्राइवर की सूझबुझ ने सबकी जान बचा ली। तो ड्राइवर ने आखिर ऐसा क्या किया? चलिए जानते हैं।

स्कूल बस में लगी आग

दरअसल ये पूरी घटना भीलवाड़ा जिले के कारोई थाना क्षेत्र में मुजरास टोल के पास की है। यहां गंगापुर के सोमालिया स्कूल की एक बस भीलवाड़ा उदयपुर नेशनल हाईवे के आसपास के गांवों से बच्चों को रोज लाना और छोड़ना करती है। सोमवार सुबह जब बस मुजरास टोल के पास पहुंची तो उसके निचले हिस्से से धुआं निकलने लगा। फिर देखते ही देखते आग बढ़ने लगी। बस की फ़ोम से बनी सीटें पिघलने लगी।

हालांकि ड्राइवर ने समझदारी से काम लिया। उसने तुरंत बस को साइड में खड़ा किया और चिल्लाकर मदद की गुहार लगाई। फिर टोल प्लाजा और आसपास के गाँव के लोग आए और उन्होंने बच्चों को बाहर निकाला। इस दौरान किसी भी बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं आई। बस अफरा तफरी की वजह से कुछ बच्चों को मामूली सी खरोंच आई है। बताया जा रहा है कि बस में 11 स्कूली बच्चे व 8 शिक्षक मौजूद थे। टोल के बाद बस और भी छात्रों को लेने जाने वाली थी।

सभी बच्चे बाल-बाल बचे

उधर हादसे के दस मिनट बाद ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां आ पहुंची। हालांकि तब तक बस का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। बाद में क्रेन की मदद से कबाड़ हो गई बस को हटाया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर आई और हालात का जायजा लिया। उधर परिजन भी खबर लगते ही अपने बच्चों को लेने आ गए। सभी ने बच्चों को सही सलामत देख राहत की सांस ली।

कारोई एसएचओ हरपाल सिंह ने बताया कि ड्राइवर देबीसिंह द्वारा संचालित सोमालिया स्कूल की बस रोजाना गावों से बच्चों को लेकर गंगापुर जाती है। सोमवार को बस में आग लग गई थी। लेकन ड्राइवर की समझदारी से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल बस में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। ड्राइवर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कह रहा है।

बता दें कि राजस्थान में इस तरह की ये तीसरी घटना है। इसके पहले सीकर और जालोर जिले में स्कूल बस के पलटने की खबर सामने आई थी। इस दौरान कई बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए थे।

 

Back to top button