Breaking news

45 साल बाद परिवार में जन्मी बेटी, तो मनाया गया अनोखा जश्न, बैंड बाजे के साथ डोली में लाए घर

हमेशा से समाज में बेटी से अधिक महत्व बेटे को दिया गया है. हमारा समाज और देश पुरुष प्रधान रहा है लेकिन नारी के बिना पुरुष की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. बेटियों को जन्म के साथ ही दुःख, दर्द झेलने पड़ते है. ताने सुनने को मिलते है. बेटी के जन्म पर या बेटा न होने पर समाज का एक बड़ा वर्ग खुश नहीं होता है लेकिन समय के साथ लोगों की मानसिकता में काफी बदलाव आया है.

bihar news

पहले जहां बेटे के जन्म पर जश्न मनता था, पटाखे फूटते थे. मिठाईयां बटती थी और घर परिवार में जश्न का माहौल रहता था वैसा ही कुछ नजारा अब बेटी के जन्म पर भी देखने को मिलता है. ऐसा ही एक ताजा उदाहरण बिहार में देखने को मिला है. जहां एक परिवार में बेटी का जन्म हुआ तो सभी खुशी से झूम उठे. डोली सजाई गई और बिटिया को अस्पताल से घर बैंड बाजे एवं ढोल की थाप के साथ लाया गया.

bihar news

बात हो रही है बिहार के छपरा जिले की. यहां 45 साल बाद एक परिवार के घर बेटी ने जन्म लिया. नवजात बिटिया के दादा ने बेटी को मां लक्ष्मी का रुप बताया. नवजात के दादा शिवजी प्रसाद ने पोती के जन्म पर अपनी खुशी जाहिर की. उनके चार बेटे है लेकिन उनमें से किसी के भी घर बेटी ने जन्म नहीं लिया जबकि अब 45 साल बाद परिवार में यह शुभ समय आया है.

bihar news

बता दें कि छपरा के एकमा नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी धीरज गुप्ता का परिवार चर्चाएं में बना हुआ है. गुप्ता परिवार में ही एक बेटी ने जन्म लिया है. धीरज गुप्ता के घर बेटी का आगमन हुआ है. उनकी पत्नी ने हाल ही में एकमा के एक निजी हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया. यह खबर सामने आते ही घर परिवार में खुशी का माहौल बन गया.

bihar news

जन्म के बाद बेटी को अस्पताल की एम्बुलेंस या निजी वाहन से नहीं बल्कि सजी हुई डोली में बैंड बाजे के साथ घर लाया गया. यह दृश्य देखकर हर कोई हैरान था. साथ ही सभी के चेहरे पर मुस्कान भी थी. गुप्ता परिवार में 45 साल बाद बेटी के जन्म का शुभ अवसर आया और ऐसे में परिवार ने इस जश्न को अनोखे एवं ख़ास तरह से मनाया.

bihar news

अस्पताल से सजी हुई डोली में बेटी को लाया गया. साथ में घर परिवार और आस-पास के कई लोग भी थे. इस दौरान महिलाओं ने स्‍वागत में मंगलगीत भी गाए. इस दौरान लोगों ने बैंड बाजे की थाप पर नृत्य भी किया. छपरा के गुप्ता परिवार ने बेटी के जन्म को एक उत्सव में बदल दिया.

bihar news

सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. गुप्ता परिवार ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों को मिठाई बेटी और अस्पताल पर भी नोटों की बारिश कर दी. बेटी के जन्म पर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

 

Back to top button