उर्फी जावेद का फूटा गुस्सा, कहा- पोर्न साइट से कोई दिक्कत नहीं और मुझे..
अतरंगी ड्रेस की क्वीन कही जाने वाली मशहूर अभिनेत्री उर्फी जावेद अपने खास स्टाइल के लिए जानी जाती है। उर्फी जावेद आए दिन अजीबो-गरीब ड्रेस पहन कर मीडिया के सामने आ जाती है। वही सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती रहती है। ऊर्फी जावेद कभी थैले से बनी ड्रेस पहनकर दिखाई देती है तो कभी उनकी बोल्ड ड्रेस तहलका मचा देती है।दिलचस्प बात यह है कि मीडिया वाले खुद उर्फी जावेद की एक झलक के लिए घंटों इंतजार करते रहते हैं।
लेकिन इसी बीच उर्फी जावेद एक सवाल पर ऐसा भड़क उठी और उन्होंने अपने बेबाक बयान से हर किसी की बोलती बंद कर दी। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हुआ यूं कि हाल ही में उर्फी जावेद ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने हुए नजर आई थी। इस दौरान उनका अंदाज काफी बोल्ड नजर आया और वह बहुत खूबसूरत भी दिखी। लेकिन हर बार की तरह ऊर्फी जावेद को इस बार भी ट्रोल किया गया और इसी बीच मीडिया ने उनसे एक सवाल किया कि, क्या उनकी वजह से बच्चे नहीं बिगड़ रहे हैं?
बस इस सवाल से उर्फी जावेद का गुस्सा फूट गया और उन्होंने कहा कि, “क्या मुझे देखने से बच्चे बिगड़त हैं, लोग पोर्न बैन नहीं करते मुझे बैन कर रहे हैं।”
बता दें, ऊर्फी जावेद अपनी प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रही है। इसके अलावा उन्होंने कई इंटरव्यू में अपने निजी जिंदगी से जुड़े भी खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान खुद उर्फी जावेद ने बताया था कि, जब वह 15 साल की थी तब उनके किसी रिश्तेदार ने पोर्न साइट पर उनकी फोटो डाल दी थी जिसके बाद उनके घरवाले उन्हें पोर्न स्टार समझने लगे थे।
इसके बारे में बात करते हुए भी जावेद ने बताया था कि, ”मैं लखनऊ में थी और मैं 15 साल का थी और मैंने एक ऑफ-शोल्डर टॉप पहना था। लखनऊ में हम उस तरह के कपड़े नहीं पहनते थे, इसलिए काटी और खुद बनाई। मैंने वह तस्वीर फेसबुक पर अपलोड की और किसी ने उसे पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया।
यह एक ट्यूब टॉप था, जिसमें कुछ भी बुरा नहीं था। लोगों ने सच में मुझे शर्मसार कर दिया। सारा शहर, पूरा कस्बा, मेरा परिवार, ये सब ऐसे थे जैसे तुमने क्या पहना था, यह सब तुम्हारी गलती थी। एक तो लड़की हो के तुमने ये देखना और फिर आपने इसे फेसबुक पर अपलोड करने का दुस्साहस कैसे किया।”
इन टीवी शोज में काम कर चुकी है उर्फी जावेद
बात की जाए उर्फी जावेद के काम के बारे में तो उन्होंने अपने करियर में ‘सात फेरों की हेराफेरी’, ‘बेपनाह’, ‘चंद्र नंदिनी’, ‘जीजी मां’ जैसे सीरियल में काम किया है। इसके अलावा उन्हें बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा चुका है। बता दें, बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद ही उर्फी जावेद चर्चा में आई। अब वह आए दिन आउटफिट के साथ नए नए एक्सपेरिमेंट करते दिखाई देती है और इसकी वजह से यह काफी सुर्खियों में भी रहती है।