Bollywood

तलाक के बाद नागा संग रिश्ते पर बोली सामंथा, बोली- ‘अगर हम दोनों को एक कमरे में रखते हैं तो ..’

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण-7’ लगातार चर्चा में है। शो के पहले एपिसोड में मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहुंचे थे। इसके बाद अभिनेत्री सारा अली खान और जाह्नवी कपूर पहुंची थी जिन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे।

samantha

अब इसके तीसरे एपिसोड में अभिनेता अक्षय कुमार और साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा रूठ प्रभु पहुंची है।बता दे अक्षय ने इस दौरान कई बातें की तो वही सामंथा रुथ प्रभु ने अपने निजी जिंदगी के बारे में खुलासा किया। इस दौरान सामंथा ने अपने पूर्व पति नागा चैतन्य संग अपने रिश्ते पर भी खुलकर बातचीत की। आइए जानते हैं समांथा रूठ प्रभु ने अपने पूर्व पति के बारे में क्या कहा?

ऐसा था सामंथा का पूर्व पति नागा चैतन्य संग रिश्ता

गौरतलब है कि, करण जौहर हमेशा अपने शो में सेलेब्स के निजी जीवन से जुड़ी बातचीत करते हैं। इसी दौरान जब करण ने सामंथा से पूछा कि, “आपके मामले में, मुझे लगता है कि आप पहली बार थे जब आपने और आपके पति ने अलग होने का फैसला किया”।

samantha

इस दौरान सामंथा बीच में ही टोकते हुए कहती हैं ‘एक्स हसबैंड’। इसके बाद करण अपनी गलती सुधारते हुए कहते हैं कि, सॉरी पूर्व पति…। जब आप और आपके पूर्व पति अलग होते हैं तो क्या आपको लगता है कि बहुत सारी ट्रोलिंग आपको खुद को वहां से बाहर करने का नतीजा थी?

इसके जवाब में सामंथा ने बताया कि, “हां, मैं इसके बारे में शिकायत नहीं कर सकती क्योंकि मैंने ट्रांसपेरेंसी के लिए उस रास्ते को चुना था और जब अलगाव हुआ तो मैं इससे ज्यादा परेशान नहीं हो सकती थी क्योंकि उन्होंने मेरे जीवन में निवेश किया था। उस समय मेरे पास जवाब नहीं थे। उस समय मैंने कहा ओके। यह मुश्किल रहा है, लेकिन अब यह अच्छा है। मैं मजबूत हूं।”

इसके बाद जब करण ने अभिनेत्री से पूछा कि, “क्या तुम लोगों में हार्ड फीलिंग्स (कटु भावनाएं) हैं?” इसके जवाब में सामंथा बोली, “हार्ड फीलिंग्स हैं जैसे अगर आप हम दोनों को एक कमरे में रखते हैं तो आपको नुकीली चीजों को छिपाना होगा। तो अभी तक, हां। हालांकि भविष्य में रिश्ते अच्छे हो सकते हैं।”

samantha

बता दें, सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की शादी साल 2017 में हुई थी। बता दे इस कपल की शादी साउथ इंडस्ट्री की शाही शादी में से एक थी जिसमें साउथ बॉलीवुड और व्यवसाय राजनीतिक दुनिया से बड़े-बड़े लोग शामिल हुए थे। इतना ही नहीं बल्कि इस शादी में 10 करोड़ से भी अधिक का खर्चा किया गया था लेकिन 4 साल बाद ही इन दोनों का रिश्ता टूट गया।

samantha

समांथा रूठ प्रभु और नागा चैतन्य ने एक स्टेटमेंट जारी कर फैंस के साथ साझा किया था कि वे अब दोनों पति-पत्नी की तरह आगे नहीं रह सकते। कहा जाता है कि, नागा चैतन्य से अलग होने के बाद सामंथा रुथ प्रभु ने उनके परिवार से जुड़ी हर एक चीज वापस लौटा दी थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सामंथा ने अपने पास नागा चैतन्य द्वारा दी गई साड़ी भी नहीं रखी।

samantha

ये हैं अक्षय और सामंथा की अपकमिंग फ़िल्में

बात की जाए अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म के बारे में तो वह जल्द ही फिल्म ‘रक्षाबंधन’ में नजर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म रक्षाबंधन के मौके पर ही रिलीज होगी। इसके अलावा अक्षय कुमार के पास ‘राम सेतु’ समेत और भी फिल्में है। यदि बात करें सामंथा की आगामी फिल्मों के बारे में तो वह जल्द ही फिल्म ‘शाकुंतलम’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा सामंथा Arrangements of Love में भी दिखाई देंगी।

Back to top button