‘खुदा के लिए मुझे बख्श दो’ बेटी ने बाप से की विनती, लेकिन बाप ने सिर पर कुरान रख खाई ये कसम
पाकिस्तान की दुआ जेहरा काजमी की प्रेम कहानी में लगातार ने मोड आ रहे हैं। गौरतलब है कि दुआ 16 अप्रैल को घर से गायब हो गई थी। इसके बाद उसके पिता ने बेटी के किडनैप करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही दुआ ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि उसने निकाह कर लिया है और वह अपने शौहर के साथ खुश है, लेकिन उनके पिता मेहदी काजमी का कहना है कि दुआ अभी नाबालिक है और वह उसे वापस लाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
वहीं सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दुआ का मेडिकल चेकअप करवाया गया था जिसमें उसकी उम्र 15 से 16 साल के बीच निकली। ऐसे में जाहिर सी बात है कि दुआ जेहरा अभी नाबालिक है लेकिन इससे पहले उसने खुद को बालिग बताया था। अब इसी बीच दुआ को लाहौर की एक सेशन कोर्ट ने 19 जुलाई को शेल्टर होम भेज दिया। इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि दुआ को अपने माता-पिता की तरफ से धमकियां मिल रही है।
यही वजह है कि, उसने अपने माता पिता के साथ जाने के बजाय उसने शेल्टर होम जाने की इच्छा जताई। दुआ का कहना है कि उसके माता पिता उसकी बेरहमी से पिटाई करते थे। वही ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट रिजवान अहमद ने बताया कि दुआ ने इसके अलावा भी अपने माता-पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं, इसके बाद ही उसे शेल्टर होम भेजा गया।
वहीं पुलिस लगातार दुआ के प्रेमी यानी कि उसके शौहर जहीर अहमद को तलाश कर रही हैं। बता दें, 16 अप्रैल को दुआ के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी दुआ कचरा डालने के लिए घर से बाहर निकली थी, इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। बता दे यह प्रेम कहानी सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ चर्चा का विषय बन गई।
इसके 10 दिन बाद दुआ ने 26 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया और बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ है बल्कि वह अपने घर से मर्जी से भाग कर गई है और उसने शादी रचा ली है। दुआ ने कहा था कि, “मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। किसी ने मुझे जबरदस्ती नहीं की। मैं यहां अपने शौहर के साथ खुश हूं। खुदा के लिए मुझे परेशान मत करो।”
वही दुआ के पिता मेहदी काजमी ने कुरान सिर पर रखकर कसम खाई थी कि बेटी को घर लाने के लिए वह अंत तक लड़ते रहेंगे। इधर दुआ अपने माता पिता के साथ घर जाने के लिए तैयार नहीं है, वह खुद भी अपनी प्रेम कहानी के लिए लगातार लड़ रही है। वहीं दुआ के कथित हसबैंड जहीर के खिलाफ क्रिमिनल केस चलता रहेगा।