Bollywood

Video: प्रमोशन के लिए निकली जान्हवी ने पहनी इतनी टाइट ड्रेस, देखने वालों की टिकी रह गई नजरें

हिंदी सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा जान्हवी कपूर बीते कुछ दिनों से विदेश में थी. वे अपनी फिल्म ‘बवाल’ की शूटिंग और आने वाली फिल्म ‘गुड लक जेरी’ के प्रमोशन के लिए विदेश में थी. लंदन, पौलेंड से होते हुए जान्हवी दुबई पहुंची और हाल ही में अदाकारा भारत वापस आ गईं.

janhvi kapoor

जान्हवी ने विदेश में अच्छा खासा समय बिताया. वहीं अब वे भारत आकर अपनी आने वाली फिल्म ‘गुड लक जेरी’ के प्रमोशन में जुट गई हैं. जान्हवी कपूर की यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है. उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में न आकर सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म में जान्हवी के साथ दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी नजर आएंगे.

janhvi kapoor

फिलहाल जान्हवी कपूर ने एक बार फिर से अपने बोल्ड लुक से फैंस के होश उड़ा दिए है. उनका कातिलाना लुक देखकर फैंस हैरान है. नीले रंग की ब्रालेट में नजर आई जान्हवी हमेशा की तरह ही काफी खूबसूरत और बोल्ड नजर आ रही हैं. उनका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने साझा किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जान्हवी को जो भी देख रहा है वो उन पर फ़िदा हुए जा रहा है. क्योंकि अभिनेत्री का लुक ही कुछ इस तरह का है. नीले रंग के जंपसूट में जान्हवी का ब्रालेट लुक उन्हें और अधिक आकर्षक बनाने का काम कर रहा था. लेकिन इस दौरान ध्यान देने वाली बात यह रही कि बार-बार वे अपने हाथ से अपनी ड्रेस को ऊपर सरकाती हुई दिखाई दीं.

janhvi kapoor

बता दें कि यह वीडियो जान्हवी की फिल्म के प्रमोशन के समय है. अपनी गाड़ी से उतरकर जान्हवी अपने बेबाक और बिंदास अंदाज में पैपराजी को पोज देती हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हजारों की संख्या में लोगों ने पसंद किया है. वहीं फैंस ने इस पर खूब कमेंट्स भी किए है.

janhvi kapoor

इस ड्रेस के साथ जान्हवी ने भी अपनी कई खूबसूरत और हॉट तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया है. इंस्टा पर जान्हवी ने सात तस्वीरों को साझा किया है. इनके साथ कैप्शन में श्रीदेवी की लाड़ली ने लिखा है कि, ”मैं आपकी ब्लूबर्ड बनूंगी”.

janhvi kapoor

टाइट ड्रेस में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही जान्हवी की तस्वीरों और वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा है कि, ”बहुत खूबसूरत”. एक यूजर ने लिखा है कि, ”आओ उड़ते हैं नीले आसमान में”. एक अन्य यूजर ने जान्हवी कपूर के लिए लिखा है कि, ”बहुत प्यारी और सुंदर”. कई फैंस ने हार्ट इमोजी और कई फैंस ने फायर इमोजी भी कमेंट किए है.

janhvi kapoor

Back to top button