2 घंटे तक फ्लाइट में रोती रही राखी सावंत, बॉयफ्रेंड आदिल से हुआ ब्रेकअप! कहा- वो मिलने नहीं आया
ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत सुर्ख़ियों में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. कभी अजीब हरकतों के चलते राखी चर्चाओं में आ जाती है तो कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरती है. फिलहाल राखी अपने एक वीडियो के चलते सुर्ख़ियों में आ गई.
हाल ही में राखी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे हमेशा की तरह ही हॉट और बोल्ड लग रही है लेकिन अभिनेत्री इस दौरान भावुक भी दिखीं. उन्होंने बताया है कि वे फ्लाइट में बैठकर दो से तीन घंटे तक रोती रही. उनके वीडियो को देखकर माना जा रहा है कि उनका ब्रेकअप हो चुका है या हो सकता है.
राखी का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी द्वारा साझा किया गया है. गुलाबी सलवार सूट, भारी मेकअप और सुनहरे बालों में राखी थोड़ी हैरान परेशान नजर आई. वायरल वीडियो में राखी बता रही है कि आखिर उनके साथ हाल ही में एक यात्रा के दौरान क्या हुआ.
वीडियो में आप राखी को यह कहते हुए सुन सकते है कि कि मैं फ्लाइट मैं डेढ़ दो घंटे तक रोती रही. रोने में मेरा काजल भी फ़ैल गया. ड्रामा क्वीन के अनुसार वे अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से मिलने फ्लाइट से दिल्ली गई थी लेकिन वो उनसे नहीं मिला. ऐसे में राखी रोते रोते वापस मुंबई आ गई.
View this post on Instagram
पैपराजी राखी से कहते है कि आदिल से वीडियो कॉल पर बात कर लेना. तो राखी कहती है कि मैं बात नहीं करूंगी. मैं कल गई थी और आज वापिस आ गई हूं. हम दोनों दिल्ली से साथ में आने वाले थे लेकिन वो नहीं आए. फिर पैपराजी कहते है कि आदिल से बात कर लेना. राखी मना करती है तो पैपराजी कहते है एटीट्यूड. इस पर राखी कहती है हां मेरा एटीट्यूड है. सेल्फ रिस्पेक्ट है.
View this post on Instagram
राखी इस दौरान पैपारी से बात करती हुई भावुक भी दिखीं. पैपराजी राखी से कहते है कि आज आप दुखी दुखी सी लग रही है. हमेशा आप हंसती मुस्कुराती रहती है. राखी भी पैपराजी की बात से सहमत दिखती है. वीडियो को इंस्टा पर करीब 46 हजार लोगों ने पसंद किया है.
फिर गले मिलकर और फूल बरसाकर किया आदिल का स्वागत…
View this post on Instagram
राखी का यह वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कयास लगाए कि राखी का रिश्ता टूटने की कगार पर है. हालांकि इसके बाद दो और वीडियो सामने आए.
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी अपने बॉयफ्रेंड आदिल से एयरपोर्ट पर गले लगकर मिल रही है और उनका फूल बरसाकर स्वागत कर रही है. इस दौरान राखी फिर से भावुक हो जाती है और आदिल के गले लग जाती है. दोनों साथ में एयरपोर्ट पर फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाते है. बता दें कि पति रितेश से अलग होने के बाद से राखी आदिल दुर्रानी को डेट कर रही है. बताया जाता है कि आदिल एक बिजनेसमैन है.