UP : सूरज के प्यार में मोमिन खातून बन गई मीना, इस्लाम छोड़कर बनी हिंदू, धूमधाम से हुई शादी
प्यार जाति-धर्म, अमीरी-गरीबी, कद-काठी, रुप-रंग, उम्र आदि नहीं देखता है तब ही तो प्यार को अंधा भी कहा जाता है. प्यार किसी को भी कहीं भी किसी से भी हो जाता है. कई लोग प्यार में जाति और धर्म की दीवारें भी तोड़ जाते है. ऐसा ही कारनामा किया है मुस्लिम लड़की मोमिन खातून और हिंदू लड़के सूरज ने.
प्यार के लिए मुस्लिम लड़की मोमिन और हिंदू लड़के सूरज दुनिया से लड़ गए. दोनों को डर था कि धर्म अलग होने के चलते दोनों एक नहीं हो पाएंगे लेकिन दोनों ने अपने प्यार में जीत हासिल की. हाल ही में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. शादी हिंदू रीति से संपन्न हुई. मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का है.
आजमगढ़ की मुसलमान लड़की मोमिन खातून और हिंदू लड़के सूरज के बीच दो साल से रिश्ता था. दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अक्सर एक दूजे से चोरी छिपे मिलते थे. दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और हाल ही में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. सूरज ने अपनी प्रेमिका मोमिन से अतरौलिया के सम्मो माता मंदिर परिसर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली.
बता दें कि सूरज आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव का निवासी है वहीं मोमिन खातून हैदरपुर खास गांव की रहने वाली है. दोनों ने साथ में जीने मरने की कसमें खा ली और 13 जुलाई को शादी रचा ली. गौरतलब है कि मोमिन ने सूरज के साथ न केवल हिंदू धर्म के अनुसार शादी की बल्कि अब उसने हिंदू धर्म भी अपना लिया है और वो इस्लाम छोड़कर हिंदू बन गई है.
सूरज और मोमिन की शादी तो हो चुकी है लेकिन मुश्किलें कम नहीं थी और अब भी मुश्किल है. दोनों के लिए मुश्किल सबसे पहले दोनों का धर्म बना. इसके बाद परिवार वाले और फिर रिश्तेदार, जमाना आदि. दोनों शादी का मन बना चुके थे. धर्म अड़चन बन रहा था लेकिन हिंदू धर्म अपनाकर मोमिन सूरज की पत्नी बन गई.
दोनों की शादी के खिलाफ दोनों का परिवार भी था. लेकिन समय के साथ परिवार भी मान गया. शादी से पहले मोमिन मुस्लिम से हिंदू बन गई. मंदिर में मोमिन ने सूरज को वरमाला पहनाई. दोनों के सात फेरे हुए. सूरज ने मोमिन की मांग भरी. उसे मंगलसूत्र पहनाया और जन्मों जन्म का बंधन बन गया. अब मोमिन हिंदू बनकर मोमिन से मीना बन गई.
सोशल मीडिया पर सूरज और मोमिन की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. दोनों की शादी उनके गांवों में और आस-पास के क्षेत्रों में भी चर्चा में बनी हुई है. शादी के दौरान जहां मोमिन लाल रंग के जोड़े में नजर आई तो वहीं सूरज ने जींस के साथ लाला रंग की शर्ट पहन रखी थी.
समुदाय विशेष के संगठन से है मोमिन-सूरज को खतरा…
बताया जा रहा है कि मोमिन और सूरज को एक विशेष समुदाय संगठन से खतरा है. दोनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री गौरव सिंह ने ली है. वहीं जानकारी मिली है कि फिलहाल सूरज पत्नी मोमिन को लेकर अपनी बुआ के घर जा चुका है.