Breaking news

UP : सूरज के प्यार में मोमिन खातून बन गई मीना, इस्लाम छोड़कर बनी हिंदू, धूमधाम से हुई शादी

प्यार जाति-धर्म, अमीरी-गरीबी, कद-काठी, रुप-रंग, उम्र आदि नहीं देखता है तब ही तो प्यार को अंधा भी कहा जाता है. प्यार किसी को भी कहीं भी किसी से भी हो जाता है. कई लोग प्यार में जाति और धर्म की दीवारें भी तोड़ जाते है. ऐसा ही कारनामा किया है मुस्लिम लड़की मोमिन खातून और हिंदू लड़के सूरज ने.

hindu boy and muslim girl marriage

प्यार के लिए मुस्लिम लड़की मोमिन और हिंदू लड़के सूरज दुनिया से लड़ गए. दोनों को डर था कि धर्म अलग होने के चलते दोनों एक नहीं हो पाएंगे लेकिन दोनों ने अपने प्यार में जीत हासिल की. हाल ही में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. शादी हिंदू रीति से संपन्न हुई. मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का है.

आजमगढ़ की मुसलमान लड़की मोमिन खातून और हिंदू लड़के सूरज के बीच दो साल से रिश्ता था. दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अक्सर एक दूजे से चोरी छिपे मिलते थे. दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और हाल ही में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. सूरज ने अपनी प्रेमिका मोमिन से अतरौलिया के सम्मो माता मंदिर परिसर में ह‍िंदू रीति-र‍िवाज से शादी कर ली.

hindu boy and muslim girl marriage

बता दें कि सूरज आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव का निवासी है वहीं मोमिन खातून हैदरपुर खास गांव की रहने वाली है. दोनों ने साथ में जीने मरने की कसमें खा ली और 13 जुलाई को शादी रचा ली. गौरतलब है कि मोमिन ने सूरज के साथ न केवल हिंदू धर्म के अनुसार शादी की बल्कि अब उसने हिंदू धर्म भी अपना लिया है और वो इस्लाम छोड़कर हिंदू बन गई है.

hindu boy and muslim girl marriage

सूरज और मोमिन की शादी तो हो चुकी है लेकिन मुश्किलें कम नहीं थी और अब भी मुश्किल है. दोनों के लिए मुश्किल सबसे पहले दोनों का धर्म बना. इसके बाद परिवार वाले और फिर रिश्तेदार, जमाना आदि. दोनों शादी का मन बना चुके थे. धर्म अड़चन बन रहा था लेकिन हिंदू धर्म अपनाकर मोमिन सूरज की पत्नी बन गई.

hindu boy and muslim girl marriage

दोनों की शादी के खिलाफ दोनों का परिवार भी था. लेकिन समय के साथ परिवार भी मान गया. शादी से पहले मोमिन मुस्लिम से हिंदू बन गई. मंदिर में मोमिन ने सूरज को वरमाला पहनाई. दोनों के सात फेरे हुए. सूरज ने मोमिन की मांग भरी. उसे मंगलसूत्र पहनाया और जन्मों जन्म का बंधन बन गया. अब मोमिन हिंदू बनकर मोमिन से मीना बन गई.

hindu boy and muslim girl marriage

सोशल मीडिया पर सूरज और मोमिन की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. दोनों की शादी उनके गांवों में और आस-पास के क्षेत्रों में भी चर्चा में बनी हुई है. शादी के दौरान जहां मोमिन लाल रंग के जोड़े में नजर आई तो वहीं सूरज ने जींस के साथ लाला रंग की शर्ट पहन रखी थी.

समुदाय विशेष के संगठन से है मोमिन-सूरज को खतरा…

hindu boy and muslim girl marriage

बताया जा रहा है कि मोमिन और सूरज को एक विशेष समुदाय संगठन से खतरा है. दोनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री गौरव सिंह ने ली है. वहीं जानकारी मिली है कि फिलहाल सूरज पत्नी मोमिन को लेकर अपनी बुआ के घर जा चुका है.

Back to top button