Interesting

कोरियन मां ने बेटे को सिखाई हिंदी, देखकर आपको भी होगा अपनी मातृभाषा पर गर्व : Video

भारत में आज हर मां बाप अपने बच्चे को अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ाना चाहता है। उसके बच्चे की हिन्दी कैसी भी हो, लेकिन वह उसकी अंग्रेजी सुधारने पर अधिक जोर देता है। माना जाता है कि अंग्रेजी अच्छी होगी तो अच्छी नौकरी मिलेगी। समाज में इज्जत भी बढ़ेगी। लेकिन हम ये भूल जाते हैं कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है। भारत में इसे मां का दर्जा भी दिया गया है। लेकिन फिर भी यहां के बच्चों और उनके माँ बाप को सिर्फ अंग्रेजी का ही क्रेज रहता है।

बच्चे को हिन्दी सिखाती दिखी कोरियन मां

हालांकि दूसरे देश के लोग भी अब भारत और यहां की भाषा में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यकीन नहीं आता तो अपने बेटे को हिन्दी दिखा रही इस कोरियन माँ को ही देख लीजिए। दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कोरियन माँ बेटे बड़े वायरल हो रहे है। इस वीडियो में मां कोरियन होने के बावजूद अपने बेटे को हिन्दी के शब्द सिखाती नजर आ रही है।

वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चे के सामने टेबल पर पकोड़े की प्लेट रखी है। माँ बच्चे से हिंदी में ही पूछती है कि ‘ये क्या है?’ इस पर बच्चा अपनी लोकल भाषा में कुछ जवाब देता है। लेकिन फिर माँ उसे हिन्दी में बताती है कि ये पकोड़ा है। इतना ही नहीं वह पकोड़े की तारीफ करते हुए कहती है ‘पकौड़ा बोहत स्वाद है’ मतलब पकौड़े बहुत स्वादिष्ट होते हैं।

लोगों ने की तारीफ

कोरियन मां का यह वीडियो भारतीयों को बड़ा पसंद आ रहा है। इस वीडियो को वे खूब पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @premkimforever नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को देख लोग खूब अच्छे कमेंट्स भी कर रहे हैं। जैसे एक यूजर ने लिखा ‘अंग्रेजी के पीछे भाग रहे माँ बाप को कोई ये वीडियो दिखाओ।’ फिर दूसरे ने कहा ‘हम हिन्दी को भूलते जा रहे हैं और दूसरे देश में इसकी पूछ परख बढ़ती जा रही है।’

यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indian💕Korean (@premkimforever)

भारतीय फिल्मों के भी फैन हैं कोरियन

बताते चलें कि इसके पहले कोरियन लैडी का एक वीडियो बड़ा वायरल हुआ था जिसमें वह साउथ की फेमस फिल्म ‘पुष्पा’ का सिग्नेचर स्टेप करती दिखाई दे रही थी। वह फिल्म के ‘तेरी झलक अशरफी’ गाने पर डांस कर रही थी। मतलब कोरिया के लोग भी भारत और यहां की फिल्मों के फैन बनते जा रहे हैं।

Back to top button