गौरव खन्ना से लेकर नकुल मेहता तक, जब भरी जवानी में बूढ़े बन बैठे ये TV सितारें
एक बेहतरीन कलाकार वह होता है जो अपने किरदार के साथ बखूबी न्याय कर सके। फिल्मी दुनिया से लेकर टीवी की दुनिया तक एक कलाकार अलग-अलग किरदार में नजर आता है और इस किरदार के अनुसार ही उसका एक अलग रूप भी दिखाई देता है। ऐसे में इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे हैं जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में बूढ़े शख्स का किरदार निभाया है। वही टीवी की दुनिया में भी ऐसे कई सितारे हैं जो स्क्रिप्ट के अनुसार बहुत ही कम उम्र में बूढ़े के किरदार निभा चुके हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं उन्हीं सितारों के बारे में जिन्होंने कम उम्र में बूढ़ी शख्स का किरदार निभाया और लोगों ने खूब पसंद किया। तो आइए जानते हैं कौन है ये सितारें…?
नकुल मेहता
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है मशहूर अभिनेता नकुल मेहता का। बता दे सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं-2’ में नकुल मेहता खुद से बड़े आदमी के किरदार में नजर आ चुके हैं। इस शो में नकुल मेहता बूढ़े शख्स की तरह ही हर समय सिर्फ दवाई ही लेते रहते हैं।
सुधांशु पांडे
‘अनुपमा’ जैसे बड़े सीरियल में नजर आने वाले मशहूर अभिनेता सुधांशु पांडे इस शो में तीन बच्चों के पिता के रूप में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि अब जल्द ही शो में वह दादा भी बनने वाले हैं।
गौरव खन्ना
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के जरिए जहां सुधांशु पांडे को एक नई पहचान मिली तो वही गौरव खन्ना को भी अनुज के किरदार में गौरव खन्ना को घर-घर पहचाने जाने लगा है। बता दे गौरव खन्ना भी सीरियल में खुद से बड़े शख्स का किरदार निभा रहे हैं और वह इसके लिए चश्मे का इस्तेमाल करते हैं।
करण पटेल
बता दे अभिनेता करण पटेल ने टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी-2’ में एंट्री की थी और मिस्टर बजाज की किरदार में नजर आए थे। ऐसे में उन्होंने अपने किरदार के लिए बाल सफ़ेद करवाए थे।
अर्जुन बिजलानी
टीवी दुनिया के मशहूर सीरियल ‘नागिन’ में अर्जुन बिजलानी ने रितिक के पिता का किरदार निभाया था और इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह बदल लिया था। तस्वीर में देखा जा सकता है कि, अर्जुन बिजलनी पहचान नहीं आ रहे हैं।
आशीष चौधरी
टीवी सीरियल बेहद-2 में भी आशीष चौधरी ने एक बुड्ढे का किरदार निभाया था। जी हां आशीष शो में दो जवान बच्चों के बाप बन कर नजर आए थे। हालाँकि उन्होंने अपने किरदार के साथ बखूबी न्याय किया था।
करण सिंह ग्रोवर
मशहूर अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की-2’ में मिस्टर बजाज का किरदार निभाया था। इस दौरान वह अधेड़ उम्र के व्यक्ति के किरदार में दिखाई दिए थे।
रोनित रॉय
सीरियल कसौटी जिंदगी की में अभिनेता रोनित रॉय ने मुख्य किरदार निभाया था। दरअसल रोनित शो में बूढ़े मिस्टर बजाज के किरदार में नजर आए थे जिन्होंने एक जवान लड़की से शादी कर ली थी। रोनित को इस किरदार में खूब पसंद किया था।