शास्त्री के गले लगे शतकवीर पंत, तोहफ़े में दे दी अपने POTM की शैंपेन बोतल, Video वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे का शानदार अंत किया. पहले भारत ने इंग्लैंड को टी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में मात दी. फिर वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत साल 2021 के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बचे हुए आख़िरी मैच से हुई.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच इंग्लैंड ने जीता था. इस तरह टेस्ट सीरीज दो-दो की बराबरी पर समाप्त हुई. इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में आमने-सामने थी. भारत ने पहले दो मैच अपने नाम करके सीरीज जीत ली. आख़िरी मैच इंग्लैंड ने जीता.
A memorable #ENGvIND tour for #TeamIndia as we finish it on a winning note. 🙌 🙌 pic.twitter.com/cxPLXpoBvh
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
टेस्ट और टी-20 सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड का आमना-सामना वनडे सीरीज में हुआ. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भारत ने 10 विकेट से जीता. वहीं दूसरा मुकाबला इंग्लैंड ने 100 रनों से अपने नाम किया. वहीं वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला रविवार, 17 जुलाई को खेला गया.
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦!
Dressing room reactions & emotions after #TeamIndia‘s ODI series triumph against England at Manchester.👏 👏 – By @RajalArora
Watch this special feature 🎥 👇 #ENGvIND https://t.co/D1Og2z9fOh pic.twitter.com/2P2X2WQTUV
— BCCI (@BCCI) July 18, 2022
रविवार को खेले गए तीसरे वनडे में सीरीज का फैसला आया. भारत ने इस मैच को 47 गेंद रहते पांच विकेट से जीत लिया. भारत की जीत के हीरो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे. हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. फिर बल्लेबाजी में महत्वपूर्व 71 रनों का योगदान दिया.
That Winning Feeling! 👏 🏆
Congratulations to #TeamIndia on winning the three-match ODI series. 👍 👍#ENGvIND pic.twitter.com/fKV5MUuEn6
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
वहीं ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा. यह पंत का सफेद गेंद के क्रिकेट में पहला शतक है. पंत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में पहला शतक इंग्लैंड की धरती पर आया. भारतीय टीम 72 रनों पर अपने चार विकेट खो चुकी थी. तब टीम को पंत और हार्दिक ने संभाला. दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 133 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई.
पंत ने 113 गेंदों का सामना किया और शानदार 125 रनों की पारी खेली. इस शतकीय पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. यह अवॉर्ड देने के बाद उन्हें इंग्लैंड में परंपरा के मुताबिक एक पदक और एक शैंपेन की बोतल दी गई. शैंपेन की बोतल पंत ने साक्षात्कार के दौरान पूर्व क्रिकेटर और भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री को दे दी.
Pant offering his champagne to Ravi Shastri#INDvENG #OldTrafford #Pant #TeamIndia pic.twitter.com/n9HguNNuID
— Tejesh R. Salian (@tejrsalian) July 17, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि पंत शास्त्री से मिलते है और उन्हें शैंपेन की बोतल देकर चले जाते हैं. वहीं एक वायरल ट्वीट में कोहली भी शास्त्री को शैंपेन की पेशकश करते हुए नजर आते है हालांकि दूर से ही इशारे से शास्त्री ने इसे स्वीकार किया लेकिन लिया नहीं.
Virat Kohli offering Ravi Shastri the champagne bottle after the win. pic.twitter.com/vchQCOH8Zv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 17, 2022