MP: नर्मदा में गिरी 40 लोगों से भरी बस, एक भी नहीं बचा जिंदा, CM-गृह मंत्री ने जताया दुःख
इंदौर : इंदौर के पास धार जिले के खलघाट गांव में सोमवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया. करीब 40 यात्रियों से भरी एक बस खलघाट में नर्मदा नदी में समा गई. हैरानी की बात यह है कि एक भी यात्री जीवित नहीं बचा है. वहीं कई लोगों के शव अब तक लापता है. घटना सोमवार सुबह की है.
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से यह हादसा 90 किलोमीटर दूर धार जिले के खलघाट में हुआ है. बस में सवार 40 लोगों में से अब तक 13 लोगों का शव मिला है. बाकियों की तलाश अब भी जारी है. इन दिनों बारिश के मौसम में नर्मदा नदी का जलस्तर काफी ऊपर है. नदी लबालब भरी हुई है. पानी ज्यादा होने के चलते मृतकों के शव ढूंढने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
हादसा सोमवार सुबह 10 और 10:15 बजे के बीच हुआ है. जानकारी मिली है कि बस इंदौर से महाराष्ट्र के अमलनेर जा रही थी लेकिन खलघाट में बस एक वाहन को ओवरटेक करते समय अपना संतुलन खो बैठी और यह दुःखद हादसा हो गया. खलघाट में टू-लेन पूल पर यह भीषण हादसा हुआ. बस पूल की रेलिंग तोड़ते हुए उफनती हुई नर्मदा नदी में समा गई. बस महाराष्ट्री की है. NDRF की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों के शव निकलने का काम जारी है.
अब तक नहीं हुई मृतकों की पहचान…
मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. 13 मृतकों में 8 पुरुष, 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं. घटनास्थल पर मौजूद एम्बुलेंस के ड्राइवर ने जानकारी देते हुए कहा है कि बस में सवार सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है. ड्राइवर की भी इस हादसे में जान चली गई.
MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया दावा- बस में सवार सभी 14 से 15 लोगों की मौत…
धार जिले के खलघाट में इंदौर से पुणे जा रही यात्री बस के नर्मदा नदी में गिरने की हृदय विदारक सूचना प्राप्त हुई है।
अब तक बस में सवार 15 यात्रियों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।
घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। pic.twitter.com/7D4fpycM5U
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 18, 2022
बस में सवार लोगों और मृतकों की संख्या को लेकर अलग-अलग आंकड़े सामने आए है. पहले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया था कि बस में सवार 15 लोग जीवित निकाले गए है. हालांकि कुछ समय बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बस में 14 से 15 लोग सवार थे और किसी को बचाया नहीं जा सका.
खलघाट की इस हृदय विदारक दुर्घटना ने हमारे कई अपनों को हमसे असमय छीन लिया।
हृदय दु:ख और पीड़ा से भरा हुआ है। दु:ख की इस घड़ी में मैं शोकाकुल परिवारों के साथ हूं।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें।
।। ॐ शांति ।। https://t.co/uVTAOIKnvw
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 18, 2022
वहीं नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”धार जिले के खलघाट में इंदौर से पुणे जा रही यात्री बस के नर्मदा नदी में गिरने की हृदय विदारक सूचना प्राप्त हुई है. अब तक बस में सवार 15 यात्रियों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है”.
MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी किया ट्वीट…
इंदौर से पुणे जा रही बस के धार में हुई दुखद दुर्घटना के संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री @mieknathshinde जी से फोन पर चर्चा कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। महाराष्ट्र के यात्रियों के शवों को ससम्मान वहां भेजने की व्यवस्था करने के संबंध में भी जानकारी दी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 18, 2022
घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक व्यक्त किया है. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, खलघाट की इस हृदय विदारक दुर्घटना ने हमारे कई अपनों को हमसे असमय छीन लिया. हृदय दु:ख और पीड़ा से भरा हुआ है. दु:ख की इस घड़ी में मैं शोकाकुल परिवारों के साथ हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें.।। ॐ शांति ।।
कमलनाथ ने भी किया ट्वीट…
धार जिले के खलघाट मे नर्मदा नदी में सवारियों से भरी एक बस के गिरने की दुखद जानकारी मिली है।
मैं सरकार व प्रशासन से माँग करता हूँ कि युद्ध स्तर पर बचाव कार्य कर लोगों को राहत पहुँचाने का काम किया जावे।
ईश्वर से सभी को सकुशल रखने की कामना करता हूँ।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 18, 2022
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि, ”धार जिले के खलघाट मे नर्मदा नदी में सवारियों से भरी एक बस के गिरने की दुखद जानकारी मिली है. मैं सरकार व प्रशासन से माँग करता हूँ कि युद्ध स्तर पर बचाव कार्य कर लोगों को राहत पहुँचाने का काम किया जावे. ईश्वर से सभी को सकुशल रखने की कामना करता हूँ”.