कैटरीना कैफ की भाभी बनेंगी इलियाना डिक्रूज, मालदीव में दिखा ज़बरदस्त अंदाज़ , फोटो वायरल
हिंदी सिनेमा और दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर एवं खूबसूरत अदाकारा इलियाना डिक्रूज लंबे समय से बड़े पर्दे पर दूर है. हालांकि वे अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. चाहे अभी बड़े पर्दे पर इलियाना अपना जलवा बिखेरती हुई नजर नहीं आ रही हो लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं.
सोशल मीडिया पर अक्सर अभिनेत्री अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. फिलहाल इलियाना अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चाओं में है. तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे किसी के साथ रिश्ते में है. तस्वीर इस बात की ओर साफ़-साफ इशारे कर रही है.
आप इलियाना के नए बॉयफ्रेंड के बारे में जानकर हैरान रह सकते हैं. आपको बता दें कि इलियाना हिन्दी सिनेमा की एक मशहूर अभिनेत्री के भाई को डेट कर रही हैं. उस अदाकारा का नाम है कैटरीना कैफ और इलियाना कैटरीना एके भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं.
बता दें कि सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल एक मॉडल हैं. वे यूके में रहते हैं. इलियाना डिक्रूज और सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल की डेटिंग की चर्चा एक तस्वीर के कारण हो रही है. दरअसल इन दिनों इलियाना मालदीव में है. कैटरीना भी मालदीव में है. वे हाल ही में अपना जन्मदिन मनाने मालदीव पहुंची थीं.
अपनी गर्ल गैंग और पति विक्की कौशल एवं देवर सन्नी कौशल के साथ कैटरीना ने अपना 39वां जन्मदिन विदेश में मनाया. इस दौरान इलियाना भी नजर आई. इलियाना ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से कैटरीना के जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें पोस्ट की. एक तस्वीर में विक्की, कैटरीना, इलियाना डिक्रूज, सेबस्टियन, इसाबेल कैफ, आनंद तिवारी और मिनी माथुर देखने को मिल रहे हैं.
बता दें कि सेबस्टियन को इससे पहले कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में देखा गया था. विक्की और कैटरीना ने दिसंबर 2021 में धूमधाम से राजस्थान के सवाई माधोपुर के बरवाड़ा के सिक्स सेंसेस किले में शादी रचाई थी. शादी में कैटरीना के परिवार से उनके माता-पिता, बहनों और भाई माइकल के अलावा सेबस्टियन भी पहुंचे थे.
पहले इस शख्स को डेट कर रही थी इलियाना…
सेबस्टियन से पहले बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की अदाकारा इलियाना एंड्रयू नीबोन को डेट कर रही थीं. बता दें कि एंड्रयू नीबोन एक फोटोग्राफर हैं. वे ऑस्ट्रेलियाई निवासी हैं. दोनों का रिश्ता काफी अच्छा चल रहा था हालांकि अचानक से साल 2020 में एंड्रयू नीबोन और इलियाना का ब्रेकअप हो गया था. इससे अभिनेत्री बुरी तरह से टूट गई थीं और वे डिप्रेशन में चली गई थीं. वर्कफ़्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘अनफेयर एंड लवली’ और एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी.