Bollywood

4 बच्चों के पिता होने के बावजूद रवि किशन का था नगमा संग अफेयर, परिवार छोड़ने को तैयार थे एक्टर

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रवि किशन 53 साल के हो गए हैं. रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1969 को मुंबई में हुआ था. रवि किशन ने पहले अपनी पहचान बेहतरीन अदाकारी से बनाई जबकि अब वे राजनेता के रूप में भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं.

ravi kishan

बता दें कि रवि किशन ने भोजपुरी सिनेम के अलावा हिंदी सिनेमा और दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है. रवि किशन अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. एक समय उनका अफेयर बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री और कांग्रेस नेत्री नगमा से भी था. आइए आज आपको रवि किशन और नगमा की प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं.

Nagma

बताया जाता है कि रवि किशन नगमा को देखकर उनके दीवाने हो गए थे. नगमा के हुस्न के आगे रवि किशन सरेंडर कर गए थे. बता दें कि दोनों कलाकारों ने साथ में भी काम किया है. तब ही नगमा और रवि किशन एक दूजे पर अपना दिल हार बैठे. जहां रवि नगमा की खूबसूरती पर फिदा हुए तो वहीं नगमा को भी रवि रवि पसंद आ गए.

यह बात बहुत कम ही लोग जानते है कि भोजपुरी सिनेमा में अपने करियर की शरुआत के दौरान रवि ने नगमा के साथ ही काम किया था. साथ काम करने के दौरान दोनों एक दूजे के बेहद करीब आ गए थे. हालांकि आपको बता दें कि तब रवि पहले से शादीशुदा थे. इतना ही नहीं वे चार बच्चों के पिता भी थे.

समय के साथ रवि किशन और नगमा का प्यार भी परवान चढ़ते गया. दर्शकों के बीच भी बड़े पर्दे पर दोनों की जोड़ी पसंद की जाने लगी. मीडिया में भी धीरे-धीरे रवि और नगमा की प्रेम कहानी फ़ैल गई. नगमा और रवि की प्रेम कहानी के चर्चे हर तरफ होने लगे. कई लोगों को इस पर हैरानी भी हुई. क्योंकि रवि शादीशुआ और चार बच्चों के पिता थे.

रवि की पत्नी ने भी इस पर काफी हंगामा मचाया था. लेकिन बाद में सब कुछ सही हो गया था. बाद में रवि और नगमा ने ब्रेकअप करके अपनी अपनी राहें भी अलग कर ली थी. अपने एक साक्षात्कार के दौरान रवि किशन ने भी नगमा संग अफेयर की बात स्वीकार की थी.

ravi kishan nagma

रवि किशन इन दिनों पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय है. अभिनेता ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से चुआनाव लड़ा था और शानदार जीत हासिल की थी.

ravi kishan

Back to top button