Politics

सेना पे पत्थर फेंकने वालों को जिन्दा दफ़न कर देना चाहते हैं यहां के मुसलमान

 

 

यूं तो देश में बहुत सारी ऐसी समस्याएं हैं, जिनके बारे में अगर सोचने और बात करने लगें तो धर्म, जाति जैसी चीज़ें बहुत छोटी रह जाएंगी.

हिन्दू हो या मुसलमान. हर धर्म में गरीब लोग भी हैं और अमीर लोग भी. भूखे भी हैं और मजबूर भी. बुनियादी सुविधाओं से भी हर धर्म के  लोग आज बंचित हैं.  पर कुछ सफ़ेद पोश लिबास की भडकाउ बातों में आकर अपनी सारी परेशानिया भूल लोग लड़ने निकल पड़ते हैं धर्म के नाम पर

जो देश से जो प्रेम करते हैं ,  देश प्रेम उनकी रगों में दौड़ता ही रहता है चाहे तुच्छ मजहबी ठेकेदार उनको बरगलाने की कितनी भी कोशिश क्यूँ ना करें , ऐसी ही एक अच्छी खबर कुशीनगर से आ रही है ,कुछ देशभक्त मुसलमान भाईयों ने यहां रैली निकाल कर सेना पर पत्थर फेंकने वालों की कड़ी निंदा की और कहा ऐसे लोगों को जिन्दा दफ़न कर दिया जायेगा । इनका उत्साह देखते ही बनता था ।

अगर आम लोगों की बात करें तो उन्हें इन सब बातों को सोचने का वक़्त नहीं है. लेकिन, जब  देश और सैनिकों की बात आती है, तो देश से प्रेम करने वालों के जुबान से एक ही आवाज़ लगता है और देश के दुश्मनों से लड़ने वाले सैनिकों के पक्ष में नज़र आता है. कुछ ऐसी ही  ख़बर यूपी के कुशीनगर से आई. जहां सैकड़ों की तादाद में मुसलमान सड़कों पर उतर आए सैनिकों के लिए

 

आगे पढिये अगले पेज पर

1 2Next page
Back to top button