Bollywood

बेटी आलिया के होने वाले बच्चे पर महेश भट्ट ने कही बड़ी बात, बोले: ‘यह रिश्ता निभाना मुश्किल होगा

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस समय बॉलीवुड के सबसे हॉट मैरिड कपल हैं। दोनों की लव स्टोरी साल 2017 में शुरू हुई थी। ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। इसके बाद दोनों अप्रैल 2022 में शादी के बंधन में बंध गए। इनकी शादी को महज 3 महीने ही हुए थे कि आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया।

ranbir kapoor and alia bhatt

दिलचस्प बात यह रही कि आलिया शादी के महज 8 महीने बाद ही यानी नवंबर में बच्चे को पैदा कर देगी। मतलब वह शादी के पहले से ही गर्भवती थी। इस चीज को लेकर कई लोगों ने आलिया को ट्रोल भी किया। हालांकि आलिया और रणबीर को लोगों की सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता है। दोनों अपने आने वाले बेबी को लेकर बहुत खुश हैं।

आलिया की प्रेग्नेंसी पर आया महेश भट्ट का रिएक्शन

सिर्फ आलिया ही नहीं बल्कि उनके पिता और फिल्ममेकर महेश भट्ट भी इस बच्चे को लेकर काफी खुश हैं। नाना बनने पर महेश भट्ट कैसा महसूस करेंगे इस बात का खुलासा उन्होंने ’सास बहू और साजिश’ चैट शो में किया। उन्होंने कहा कि “मेरी बेबी का बेबी आने वाला है। हालांकि नाना का यह रोल अदा करना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल होगा।”

इसके साथ ही महेश भट्ट ने आलिया और रणबीर को नाना बनाने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने आलिया की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। यह बात उन्होंने आलिया के अचीवमेंट्स पर कही। इस बातचीत के दौरान महेश भट्ट नाना बनने की खुशी में काफी खुश दिखाई दिए।

इस अंदाज में किया था प्रेग्नेंसी का एलान

बताते चलें कि आलिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था। इस दौरान उन्होंने बच्चे की सोनोग्राफी कराते हुए एक तस्वीर साझा की थी। इसमें वह अपने पति रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन पर बच्चे का अल्ट्रासाउंड देख रही थी। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था ’हमारा बच्चा जला रहा है।’

इसके साथ ही आलिया ने दूसरी तस्वीर में शेर शेरनी और शावक की फोटो साझा की थी। उन्होंने इसे अपने रणबीर और आने वाले बच्चे से जोड़ कर दिखाया। आलिया और रणबीर के फैंस को भी एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी का ऐलान का ये तरीका काफी पसंद आया। उन्होंने कपल को ढेर सारी बधाइयां दी।

ब्रह्मास्त्र में पहली बार दिखेंगे साथ

काम की बात करें तो रणबीर और आलिया जल्द ही ब्रह्मास्त्र फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म 500 करोड़ के बजट से बन रही है। फिल्म 3 पार्ट में रिलीज होगी। इस फिल्म का पहला पार्ट शिवा इस वर्ष 9 सितंबर को रिलीज हो रहा है। फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, मोनी राय और नागार्जुन जैसे बड़े सितारें भी शामिल हैं।

Back to top button