Video : फैंस के बीच चलते-चलते तमन्ना भाटिया को होना पड़ा शर्मिंदा,सरेआम हुई ऊप्स मूमेंट का शिकार
हिंदी सिनेमा और दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर एवं खूबसूरत अदाकारा तमन्ना भाटिया अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीत लेती हैं. तमन्ना ने अपनी अदाकारी के साथ ही फैंस के बीच अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस से भी पहचान बनाई है. आए दिन तमन्ना पैपराजी के कैमरों में कैद होती रहती हैं.
कभी उन्हें वेस्टर्न ड्रेस में देखा जाता है तो कभी वे भारतीय कपड़ों में अपने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों पर कहर ढहाती है. फिलहाल तमन्ना अपने एक वायरल वीडियो के कारण सुर्ख़ियों में आ गई है. एक वीडियो में अभिनेत्री अपनी गाड़ी से उतरकर अपने वेन्यू की ओर बढ़ती है.
अभिनेत्री को आप ब्लैक कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में देख सकते हैं जिसमें वे हमेशा की तरह ही बढ़ खूबसूरत नजर आ रही हैं. हालांकि इस दौरान अभिनेत्री के साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि वे शर्मिंदा हो जाती है. दरअसल अभिनेत्री इस दौरान ऊप्स मूमेंट का शिकार हो जाती है. लेकिन तमन्ना इस बात से अनजान रहती हैं.
तमन्ना का यह ऊप्स मूमेंट वाला वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी द्वारा साझा किया गया है. वीडियो में तमन्ना काफी हंसती मुस्कुराती हुई नजर आती है. उन्होंने मेकअप कर रखा है. उन्होंने ब्लैक कलर की हील्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया है लेकिन इसी बीच वे ऊप्स मूमेंट का शिकार हो जाती हैं.
इस वीडियो को वायरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा करने के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, ”व्हाट अ एंट्री तमन्ना भाटिया”. समाचार लिखे जाने तक अभिनेत्री के इस वायरल वीडियो को 38 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे. वाहन फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर ढेर सारे कमेंट भी किए हैं.
View this post on Instagram
कई फैंस ने तमन्ना के वीडियो पर हार्ट इमोजी तो कई फैंस ने फायर इमोजी कमेंट किए है. वहीं एक यूजर ने तमन्ना के रंग और कपड़ों के रंग को देखते हुए कमेंट में लिखा है कि, ”वह बहुत गोरी है…काले रंग की पोशाक उनके लुक को और भी उज्जवल बनाती है”.
वैसे आपको बता दें कि जहां कई फैंस ने तमन्ना के इस लुक को पसंद किया तो वहीं फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेत्री को लताड़ भी लगा दी और उन्हें जमकर ट्रोल किया. तमन्ना का वीडियो देखने के बाद एक ने लिखा है कि, ”कपड़े पूरे पहनो”. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, ”कपड़े का प्रमोशन कर रही है या खुद का”. जबकि एक फैन ने तमन्ना को ‘मैदा की बोरी’ और एक ने तो उन्हें ”बंदरी” कह दिया.