अब चप्पल पहनकर बाइक-स्कूटी चलाना पड़ेगा महंगा, लगेगा इतने हजार का जुर्माना
चप्पल पहनना हर किसी को पसंद होता है। खासकर गर्मी और बरसात के मौसम में हर कोई चप्पल पहनना पसंद करता है। इसमें हमारे पैर काफी खुले-खुले रहते हैं। इसे हवा लगती रहती है। इसे आसानी से पहना और उतारा जा सकता है। वहीं बारिश के मौसम में चप्पल गीली होने पर जूतों और मौजों की तुलना में जल्दी सूख भी जाती है। इसलिए लोग घर से बाहर निकलते समय और यहां तक की दो पहिया वाहन चलते समय भी चप्पल पहन लेते हैं।
चप्पल पहन के बाइक चलाने पर लगता है इतना जुर्माना
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन ट्रैफिक रूल के अनुसार चप्पल पहनकर दो पहिया वाहन चलाना कानूनन अपराध है। इतना ही नहीं इसके लिए आपको जुर्माना तक हो सकता है। यदि ट्रैफिक पुलिस ने आपको टू व्हीलर ड्राइव करते हुए पकड़ लिया तो वह आपका चालान काट सकता है। आप हेलमेट के बिना गाड़ी चलाने के बदले मिलने वाले चालान से तो वाकिफ होंगे। लेकिन चप्पल पहनकर बाइक या स्कूटी चलाने पर मिलने वाले चालान के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
दरअसल मोटर वाहन अधिनियम के मुताबिक इंडिया में वाहन चला रहे शख्स को कुछ खास चीजों का पहनना बेहद जरूरी है। इसमें हेलमेट के अलावा बंद जूते भी शामिल है। टू व्हीलर ड्राइव करते समय यदि आप ने जूते की जगह स्लिपर्स या चप्पल पहन ली तो आपके ऊपर 1000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
इन नियमों पर भी डाल लें एक नजर
1. मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार वहान चालक को ड्राइविंग करते समय पैंट के साथ शर्ट या टी-शर्ट पहनना आवश्यक है। यदि वह बिना शर्ट, टी-शर्ट या पैंट के गाड़ी चलाता है तो उसके ऊपर 2000 रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है।
2. यदि आपके पास एक से अधिक जैसे दो ड्राइविंग लाइसेंस मिलते हैं तो भी इसे कानून तोड़ना माना जाएगा। इस स्थिति में आपके ऊपर चालान कट सकता है। वहीं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 5000 रुपए का जुर्माना और 3 महीने की सजा तक हो सकती है।
3. हमे कई बार कहा जाता है कि ड्राइव करते समय फोन पर बात नहीं करनी चाहिए। लेकिन फिर भी कई लोग ऐसा कर दुर्घटना को निरमंत्रण देते हैं। ड्राइव करते समय फोन का इस्तेमाल करने पर र 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। वैसे दिलचस्प बात ये है कि यदि आप फोन का इस्तेमाल सिर्फ नेविगेशन उद्देश्य के लिए कर रहे हैं तो आपके ऊपर कोई जुर्माना नहीं लगता है।
4. हमे हेलमेट पहनने की सलाह तो कई बार दी जाती है। लेकिन लोग इतने बड़े वाले होते हैं कि गाड़ी के हैंड पर हेलमेट लटका लेंगे लेकेन इसे पहनेंगे नहीं। बता दें कि बिना हेलमेट दो पहिया गाड़ी चलाने पर 2000 रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।