लुलु मॉल विवाद: मुस्लिम कर्मचारियों को प्राथमिकता देने पर आई अधिकारियों की सफाई, कह दी ऐसी बात
लखनऊ का सुशांत गोल्फ सिटी स्थित लुलु मॉल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस मॉल में नमाज पढ़ने का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसे लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां तक कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तो मॉल के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करवा दी। उन्होंने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा है कि यदि इस पर एक्शन नहीं लिया गया तो हम मॉल के अंदर सुंदरकांड पढ़ेंगे।
इस बीच लुलु मॉल के जीएम हायपर मार्केट नोमान खान का एक बयान सामने आया है। दरअसल कुछ लोगों ने मॉल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने यहां ज्यादातर मुस्लिम कर्मचारियों को ही रखा है। अब इस पर सफाई देते हुए नोमान खान ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। हमने किसी विशेष समुदाय के लोगों की भर्ती नहीं की है। बल्कि हमने वॉक इन इंटरव्यू रखा था। इस इंटरव्यू के बकायदा अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग अखबारों में विज्ञापन भी दिए गए थे।
नोमान खान ने आगे कहा कि इंटरव्यू दो चरणों में हुआ। पहले इंटरव्यू में करीब दो हजार लोग आए। जबकि दूसरे में 2200 लोग आए। हमने इन इंटरव्यू के आधार पर लोगों को चुना। मॉल में सभी ब्रांडेड कंपनी के आउटलेट्स हैं। यहां किसी किसी वर्ग विशेष को खास अवसर नहीं दिया जा रहा है। इसलिए मॉल द्वारा हिंदू या मुस्लिम को आउटलेट्स देने के सभी आरोप निराधार हैं।
इस मामले पर लुलु मॉल के जीएम समीर वर्मा ने कहा कि हम अपने मॉल में किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं देते हैं। लुलु मॉल सभी धर्मों का सम्मान करता है। बताते चलें कि मॉल में नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ मॉल प्रबंधन ने धारा 153A, 295A, 341 के तहत केस भी दर्ज कराया है। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि लखनऊ में धारा 144 के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर पूजा-पाठ या नमाज अदा करने की मनाही है।
ये है पूरा मामला
लुलु मॉल का उद्घाटन 10 जुलाई को ही हुआ है। यह उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था। इसके दो दिन बाद यानि 12 जुलाई को मॉल के कैंपस में कुछ लोगों द्वारा नमाज पढ़े जाने का एक वीडियो सामने आया। जब ये वीडियो वायरल हुआ तो अखिल भारत हिंदू महासभा ने आपत्ति जताई।
16 जुलाई को खुद को हिंदू संगठन से बताने वाले आदित्य मिश्रा और उसके समर्थकों ने मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में भगवा झंडे लिए जय श्री राम के नारे लगाए। इसे लेकर उनकी पुलिस से झड़प भी हुई। ऐसे में पुलिस ने लगभग 15 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया। बताया जा रहा है कि ये लोग मॉल में घुस हनुमान चालीसा पढ़ना चाहते थे।