22 साल की महिला ने एक साथ दिया 3 बेटियों को जन्म, परिवार बोला- गंगा-यमुना-सरस्वती देवियां आई
देश दुनिया में अक्सर चमत्कार होते रहते हैं. अक्सर कुछ ऐसा हो जाता है जिस पर एक पल के लिए तो विश्वास भी करना मुश्किल होता है. कई खबरें ऐसी सुनने और देखने को मिलती है जिन पर खुशी भी होती है और विश्वास करना भी मुश्किल होता है. फिलहाल हम आपको बता रहे है कि एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है.
जो आपने सुना वो बिलकुल सच है. यह कोई अफवाह या झूठी खबर नहीं है. बल्कि यह मामला मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले से सामने आया है. यहां एक महिला को एक साथ तीन बच्चे हुए. तीनों ही बेटियां है. परिवार ने तीनों के आगमन पर खुशी जताई और तीनों को देवियों का रुप कहा.
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में महज 22 साल की महिला ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया. यह खबर हर ओर सुर्ख़ियों में बनी हुई है. जानकारी मिली है कि तीनों बेटियां स्वस्थ है. वहीं तीनों की मां भी पूरी तरह से स्वस्थ है. डॉक्टर्स ने कहा है कि तीनों बच्चियों का जन्म समय से पहले हुआ है. महिला ने 7वें महीने में ही बच्चियों को जन्म दे दिया.
कछालिया गांव की रहने वाली है माया…
तीनों बच्चियों की मां का नाम माया है. माया कछालिया गांव की रहने वाली है. उन्हें हाल ही में प्रसव पीड़ा शुरू हुई. उन्हें आनन-फानन में आगर मालवा के मां पीतांबरा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. हालत गंभीर थी. डॉक्टर्स ने ऑपरेशन करके डिलीवरी की. महिला ने तीन बेटियों को जन्म दिया.
रात 1 बजे हुआ बेटियों का जन्म…
डॉक्टर्स ने माया का ऑपरेशन हाल ही में देर रात को किया. वहीं माया की डिलीवरी रात के एक बजे हुई. सबसे अच्छी बात यह रही कि तीनों ही बेटियां और उनकी मां माया स्वस्थ है. यह महिला की पहली डिलीवरी थी और पहली बार में ही वे एक साथ तीन बच्चों की मां बन गई.
सफल डिलीवरी करवाने के बाअद डॉक्टर्स ने जानकारी देते हुए कहा कि, नॉर्मल डिलीवरी करना उचित नहीं था क्योंकि सातवें महीने में ही महिला को पेन शुरू हो गया था. गनीमत रही कि सत्ता माह में जन्म के बावजूद तीनों बच्चियां स्वस्थ है. बच्चियों का वजन 1290 ग्राम, 1350 ग्राम और 1420 ग्राम है.
परिवार ने कहा- गंगा-यमुना-सरस्वती के रुप में देवियां आई…
वहीं एक साथ तीन बच्चियों के जन्म से परिवार में भी खुशी का माहौल है. हर कोई काफी खुश है. अभी बेटियों का नामा तो नहने रखा गया है हलांकि परिवार बच्चियों को गंगा, यमुना और सरस्वती कहकर बुला रहा है. परिवार का कहना है कि बच्चियां देवियों का रूप बनकर घर में आई हैं.
आगरा में भी हुआ था ऐसा ही चमत्कार…
बता दें कि इससे पहले इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से भी सामने आया था. जहां एक रिक्शा चालक की पत्नी ने एक साथ तीन नहीं बल्कि चार बच्चों को जन्म दिया था. रिक्शा चालक मनोज कुमार और उनकी पत्नी पहले से तीन बेटियों के माता-पिता थे. वे अब एक बेटा चाहते थे. बेटा तो हुआ लेकिन साथ में तीन बेटियां और हुई. महिला ने एक साथ तीन बेटी और एक बेटे सहित चार बच्चे को जन्म दिया था.