स्कूल गर्ल के इस ग्रुप में छिपी है सुष्मिता सेन, ललित मोदी भी नहीं ढूंढ पाएंगे, क्या आपको दिखी?
यदि हम किसी से बचपन की सबसे बेस्ट यादों के बारे में पूछे तो अधिकतर लोग अपने स्कूल के किस्से ही सुनाएंगे। स्कूल के दिनों की बात ही कुछ और होती थी। वह हमारी लाइफ का बेस्ट टाइम होता था। तब हमे पढ़ाई के सिवाय दुनिया की कोई टेंशन नहीं होती थी। स्कूल में जो दोस्त बनते हैं वह जिंदगीभर याद आते हैं। स्कूल में जब भी कोई क्लास पूरी होती थी तो हम अपनी क्लास टीचर के साथ एक ग्रुप फोटो जरूर क्लिक करवाते थे।
तस्वीर में दिख रही बच्ची है जानी मानी एक्ट्रेस
सोशल मीडिया पर इन दिनों स्कूल की ग्रुप फोटो शेयर कर किसी एक बच्चे को ढूँढने का ट्रेंड भी खूब चल रहा है। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की एक सुंदर हसीना की स्कूल की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं। इस तस्वीर में आप एक स्कूल टीचर के साथ उनकी क्लास के कई बच्चों को देख सकते हैं। इन्हीं बच्चों में एक लड़की वर्तमान में बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस है। अब आपको उसे पहचानना है।
हम आपको एक हिंट दे देते हैं कि ये बच्ची मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर चुकी हैं। इनकी वर्तमान उम्र 46 है। लेकिन फिर भी ये कुंवारी हैं। लेकिन इन्होंने दो बेटियां गोद ले रखी है। ये दिखने में बड़ी हसीन हैं। ये इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। तो क्या आप ने पहचाना?
सुष्मिता के स्कूल के दिनों की है तस्वीर
जी हां, आप सही समझे ये लड़की और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) है। लेकिन ये पहेली यहीं खत्म नहीं हुई। क्या आपको इस तस्वीर में सुष्मिता दिखी? जरा ध्यान से देखिए। यदि नहीं तो हम आपकी मदद कर देते हैं। सुष्मिता राइट हैन्ड पर दूसरे नंबर की पंक्ति में पहले नंबर पर खड़ी हैं। यह सुष्मिता के स्कूल के दिनों की तस्वीर हैं। जाहीर सी बात हैं तब वे कोई बड़ी सुपरस्टार नहीं थी।
ललित मोदी को लेकर है चर्चा में
गौरतलब है कि सुष्मिता इन दिनों आईपीएल के जनक और बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) को डेट कर रही हैं। इन दिनों इनकी कुछ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को खुद ललित मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा किया था। बता दें कि ललित उम्र में सुष्मिता से 10 साल बड़े हैं। वे तलाकशुदा भी हैं। जबकि सुष्मिता अब तक कुंवारी हैं।
Just for clarity. Not married – just dating each other. That too it will happen one day. 🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾 pic.twitter.com/Rx6ze6lrhE
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 14, 2022
बताते चलें कि करीब 6 महीने पहले ही सुष्मिता ने अपने 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप किया था। अब 10 साल बड़े ललित मोदी को डेट करने को लेकर हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है। हालांकि सुष्मिता ने इस पर सफाई भी दी है। उन्होंने कहा “मैं एक खुशहाल जिंदगी जी रही हूं। न शादी की। न सगाई की। बिना किसी शर्त के मुझे सबका प्यार मिला। अब बहुत सफाई दे दी। चलिए अपनी जिंदगी और काम में वापस लौट जाते हैं।”