Breaking news

कट्टरपंथियों के निशाने पर कांवड़ यात्री, गृह मंत्रालय ने उठाया सख्त कदम, राज्यों को दिया निर्देश

पवित्र सावन माह की शुरुआत 14 जुलाई से हो गई है. सावन का पवित्र माह भगवान शिव का अति प्रिय माह माना जाता है. देश दुनिया में फैले हिंदूओं के लिए सावन का महीना किसी त्यौहार से कम नहीं होता है. सावन के महीने में सोमवार का काफी महत्व होता है. इस दौरान भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना होती है.

shiv

सावन के माह में भक्त भगवान शिव को अलग-अलग तरीके से प्रसन्न करते हैं. कोई भगवान के लिए व्रत रखता है. कोई शिव जी का जलाभिषेक करता है तो कई भक्त भगवान शिव को कांवड़ में जल ले जाकर उनका अभिषेक करते हैं. देशभर में बड़ी मात्रा में कांवड़ यात्रा निकलती है.

shiv

हर राज्य में हिंदू शिव जी को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ यात्रा निकलते हैं और शिवालय जाकर शिव जी को जल अर्पित करते हैं. कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय (एमएचए) की और से बड़ा फैसला लिया गया है. गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सभी राज्यों से कहा है कि कांवड़ यात्रा को कट्टरपंथी तत्वों से ख़तरा हो सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने कांवड़ियों की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है.

देशभर में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. भक्त झूमते गाते हुए भगवनान शिव के दरमार में पहुंचेंगे और बाबा का पवित्र नदियों के जल से जलाभिषेक करेंगे. इसी बीच गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को कट्टरपंथी तत्वों से खतरे का हवाला दिया है और राज्य सरकारों को सतर्क रहने के लिए कहा है.

इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने लिया फैसला…

गृह मंत्रालय ने यह कदम इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर लिया है. इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अपनी रिपोर्ट में आशंका जताई थी कि कांवड़ यात्रियों को कट्टरपंथी तत्वों से खतरा है. इस मामले पर तुरंत गृह मंत्रालय ने फैसला लिया और राज्यों को कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात कही.

हरिद्वार और ऋषिकेश में पहुंचेंगे 4 करोड़ हिंदू…

amit shah

अनुमान लगाया गया है कि उत्तराखडं के हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे दो पवित्र शहरों में ही देशभर से करीब 4 करोड़ हिंदू मां गंगा का पवित्र जल लेने पहुंचेंगे. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गयी है. इसके अलावा बम निरोधक दस्ते और आतंकवाद निरोधी दस्ते भी तैनात शासन-प्रशासन ने तैनात किए है. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन और सोशल मीडिया की निगरानी भी की जा रही है.

भाले और अन्य हथियारों के साथ नहीं मिलेगा प्रवेश…

kanwar yatra

आम तौर पर कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तजन अपने साथ भाले आदि अन्य हथियार भी रखते हैं हालांकि आपको बता दें कि ऋषिकेश और हरिद्वार में हिंदूओं को भाले और अन्य किसी हथियार के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही बता दें कि कांवड़ यात्रा मार्गों की चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी.

रेलवे बोर्ड को भी दिए सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश…

केंद्र ने न केवल राज्य सरकारों को बल्कि रेलवे बोर्ड को भी सुरक्षा सख्त करने के निर्देश दिए है. केंद्र की मोदी सरकार कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं चाहती है.

Back to top button