समाचार
देखिये कैसे मोदी ने बनाया भारत को ७वां सबसे अमीर देश
शीर्ष 5 अमीर देशों में चीन 17,300 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर, जापान 15,200 अरब डॉलर के सात तीसरे, जर्मनी 9,400 अरब डॉलर के साथ चौथे और ब्रिटेन 9,200 अरब डॉलर संपत्ति के साथ पांचवें नंबर पर स्थित है।
ये गर्व का विषय तो है ही, लेकिन साथ ही चिंताजनक भी है क्योंकि प्रति व्यक्ति आय के आधार पर आज भी हम गरीब हैं, हमें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इसका भी कोई उचित हल निकल ही लेगी। मोदी जी अपने अपने हाल के ही भाषणों में यह बात आम जनता तक पंहुचा दी की अपना पहला कार्यकाल पूरा करते-करते उनकी नीतियों का असर आम जनता पर सिखायी देने लग जायेगा।