इन स्टारकिड्स के कारण उनके माता-पिता को उठानी पड़ी शर्मिंदगी, कांड सुनकर लोग देते हैं गलियां
बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सितारों के बच्चे अक्सर चर्चा में रहते हैं। कभी इनकी सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों का कारण बन जाती है तो कभी किसी पार्टी से इनकी तस्वीरें लीक हो जाना भी चर्चा का कारण है। ऐसे में कई मामले हुए जब पॉपुलर स्टार किड्स बड़े-बड़े विवादों में फंस गए जिसके चलते उनके माता-पिता को पब्लिकली शर्मिंदगी उठानी पड़ी।
जिन सितारों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की तो वही उनके बच्चों ने अपनी नादान हरकतों से उन सितारों को शर्मिंदा कर दिया। इसी बीच हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही स्टारकिड्स के बारे में जिनका नाम विवादों से जुड़ा और इन विवादों के कारण उनके माता-पिता को खूब आलोचना का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं कौन है यह स्टार किड्स.?
आर्यन खान
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का है। गौरतलब है कि पिछले दिनों आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में सामने आया था जिसके चलते काफी लंबे समय तक उनका यह विवाद रहा।
इतना ही नहीं बल्कि आर्यन खान को जेल की सलाखों के पीछे भी किया गया। ऐसे में शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने इस दौरान काफी आलोचनाओं का सामना किया और लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया। हालांकि इस मामले में आर्यन खान को क्लीन चिट मिल चुकी है। लेकिन इस दौरान शाहरुख खान को लोगों की खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी थी।
सारा अली खान
गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को भला कौन नहीं जानता। बता दे सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने करियर की शुरुआत की।
सुशांत की मौत के दौरान उनका नाम ड्रग्स केस में भी सामने आया था जिसके बाद उन्हें कई दिनों तक NCB के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया। हालांकि सारा अली खान के पास से इस मामले में कोई ठोस सबूत हासिल नहीं हुआ, इसके बाद उन्हें इस मामले से बरी कर दिया गया।
सूरज पंचोली
मशहूर अभिनेता आदित्य पंचोली का शुरुआत से ही कंट्रोवर्सी से नाता रहा है। इसके बाद उनके बेटे सूरज पंचोली का नाम भी हमेशा विवादों से जुड़ा रहा। जब अभिनेत्री जिया खान ने सुसाइड कर लिया था तब इसका पूरा इल्जाम सूरज पंचोली पर लगाया गया था। इतना ही नहीं बल्कि इस मामले में सूरज पंचोली को जेल भी हुई थी। ऐसे में आदित्य पंचोली को अपने बेटे के खातिर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
सलमान खान
सलमान खान भी शुरुआत से ही विवादों में रहे हैं। कई बार वह कंट्रोवर्सी का कारण बने। काला हिरण मामला हो या फिर रोड रैश मामला। सलमान खान की वजह से उनके पिता और मशहूर लेखक सलीम खान को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। बता दे आज भी सलमान खान किसी ने किसी विवाद में घिर ही जाते हैं।
संजय दत्त
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त ने जहां फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया तो वही विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है। गौरतलब है कि ड्रग्स से लेकर हथियार रखने तक में संजय दत्त का नाम सामने आया था जिसके बाद उन्हें जेल भी हुई थी। इस दौरान उनके पिता सुनील दत्त को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं बल्कि लोगों ने इस दौरान उनकी खूब आलोचना की थी।