केएल राहुल संग शादी की खबरों पर आया अथिया का बयान, सुनील शेट्टी की लाड़ली बोलीं- मुझे भी ..
बॉलीवुड अदाकारा अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इस साल शादी करने वाले हैं. दोनों इस साल अपने प्यारभरे रिश्ते को शादी कर नया नाम देने वाले हैं. हाल ही में दोनों की शादी की खबरें आई है. बताया जा रहा है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी तीन माह बाद विवाह बंधन में बंध जाएंगे.
केएल राहुल और अथिया शेट्टी करीब तीन साल से एक दूजे संग रिश्ते में है. हाल ही में खबरें आई है कि मुंबई में केएल राहुल के माता-पिता ने अथिया के पिता सुनील शेट्टी और मां माना शेट्टी से मुलाकात की थी. इसके बाद से दोनों की शादी की चर्चा जोर शोर से होने लगी.
बता दें कि शादी की ख़बरों पर सुनली शेट्टी ने भी चुप्पी तोड़ी है. वहीं फैंस भी इस पर खूब चर्चा कर रहे हैं. जबकि अब खुद अथिया ने अपनी शादी की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है. उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की है जिसमें लिखा है कि, ”मुझे उम्मीद है कि मुझे 3 महीने में होने वाली शादी में आमंत्रित किया जाएगा”.
अथिया और राहुल की शादी की खबरों के बीच अब अथिया की यह इंस्टा स्टोरी भी चर्चा में आ गई है. अथिया की इस इंस्टा स्टोरी ने सोशल मीडिया यूजर्स को कन्फ्यूज कर दिया है. अथिया की इस बात से फैंस सोचने पर मजबूर हो गए है. अथिया इस ओर संकेत दे रही है कि उनकी और राहुल की शादी तीन महीने में नहीं होगी.
सुनील शेट्टी ने दिया ऐसा बयान…
वहीं दूसरी ओर बेटी अथिया की केएल राहुल संग शादी की खबरों पर अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी बयान दिया है. उन्होंने भी मीडिया में जो खबरें चल रही है ठीक उसके उलट बात कही है. अभिनेता से शादी की तैयारियों के बारे में सवाल किया गया था. जवाब में उन्होंने कहा कि, “नहीं, अभी तक कुछ भी प्लान नहीं किया गया है”.
मई 2022 में भी आई थी शादी की खबरें…
इससे पहले क्रिकेटर केएल राहुल और अभिनेत्री अथिया की शादी की चर्चा इसी साल मई माह में भी हुई थी. तब अथिया के भाई और बॉलीवुड अभिनेता अहान शेट्टी ने शादी की अफवाह पर बात की थी. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था कि, “जहां तक शादी का सवाल है, कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. ऐसा कोई समारोह नहीं है, ये सब अफवाहें हैं. जब शादी ही नहीं है तो हम आपको डेट कैसे दे सकते हैं?”