इंडोनेशिया ड्रग मामला : सुषमा की कोशिश लाई रंग, ऐन वक्त पर टली गुरदीप की सज़ाए मौत
इस संबंध में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा था कि मादक पदार्थ से जुडे एक मामले में इंडोनेशिया में गुरूवार को मौत की सजा का सामना करने जा रहे एक भारतीय व्यक्ति की जान बचाने के लिए सरकार आखिरी वक्त की कोशिशें कर रही है।
पंजाब के रहने वाला आरोपी गुरदीप सिंह के भांजे गुरपाल सिंह ने बाताया कि गुरुवार की रात इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास के काउन्सिलर ने पहले बताया कि गुरदीप सिंह को गोली मार दी गई है लेकिन फिर 20 मिनट बाद उन्हें बताया गया कि वह सुरक्षित है। गुरदीप की पत्नी कुलविंदर कौर ने रूंधे गले से बताया, ‘‘भारतीय दूतावास के अधिकारी का आज फिर मेरे पास फोन आया था। इस बार आवाज मेरे पति की थी और उन्होंने मुझे कहा कि आज रात उन्हें गोली मार दी जाएगी और मैं उनका शव यहां मंगवा लूं।’’
गुरदीप के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा कुलविंदर ने बताया, ‘मैं यहां ठीक हूं, आज रात यहां मुझे गोली मार दी जाएगी। मैं नहीं चाहता कि यहां रहूं, इसलिए मेरा शव वहीं मंगवा लेना। ’