Politics

इंडोनेशिया ड्रग मामला : सुषमा की कोशिश लाई रंग, ऐन वक्त पर टली गुरदीप की सज़ाए मौत

मोदी सरकार ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है । इंडोनेशिया में ड्रग मामले में मौत की सज़ा पाने वाले 14 में एक भारतीय की मौत की सजा को टाल दिया गया है जबकि इनमें से चार अन्य को गोली मारकर मौत की सज़ा दे दी गई है। आरोपी गुरदीप सिंह को सज़ा क्यों नहीं दी गई इस बात का खुलासा अभी नहीं हो सका है। इस बीच भारत सरकार गुरदीप को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है।

 

इंडोनेशिया ड्रग मामला : सुषमा की कोशिश लाई रंग, ऐन वक्त पर टली गुरदीप की सज़ाए मौत

अगले पेज पर जानें अधिक :

1 2Next page
Back to top button