Video: रतन राजपूत ने बता दी अपनी अंतिम इच्छा, मैं मरूँ तो मेरी थोड़ी अस्थियां यहां लाकर रख दें
Video: 35 साल की इस एक्ट्रेस ने बता दी अपनी अंतिम इच्छा, बचपन के प्यार के पास बैठकर रोती रही
टीवी की मशहूर अभिनेत्री रतन राजपूत ने एक ऐसी बात कह दी है कि फैंस भावुक हो गए. अभिनेत्री ने कहा कि, ‘मैं जलूं तो मेरी थोड़ी अस्थियां यहां लाकर रख दें’. अभिनेत्री का यह बयान चर्चाओं में है. टीवी धारावाहिकों में काम करके नाम बना चुकी रतन लंबे समय से अभिनय की दुनिया से दूर है.
बता दें कि टीवी और अभिनय से दूर इन दिनों रतन राजपूत बिहार में हैं. वे वहां के गावों में अपना समय बिता रही हैं. यहां अभिनेत्री लगातार खेती बाड़ी भी कर रही हैं और सोशल मीडिया पर भी इसकी झलक दिख रही हैं. चाहे अभिनेत्री ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर है हालांकि वे अपने फैंस से जुड़ी हुई है.
सोशल मीडिया पर लगातार रतन राजपूत अपनी तस्वीरें साझा कर रही हैं जो कि उनके फैंस को खूब पसंद आती है. वहीं रतन अपने व्लॉग के माध्यम से भी फैंस से रूबरू होती रहती है. एक बार फिर से वे अपने नए व्लॉग के कारण चर्चाओं में है. इसमें दिखाया गया है कि वे अपने बचपन के दोस्त और घर को ढूंढ़ने निकली हैं.
बता दें कि रतन का एक यूट्यूब चैनल भी है. वे अपने यूट्यूब चैनल पर अपने व्लॉग साझा करती रहती हैं. उन्हने हाल ही में अपना एक और वीडियो साझा किया है. 13 मिनट लंबे इस वीडियो में एक पल ऐसा भी आता है जब रतन राजपूत के आंसू छलक पड़ते हैं. सालों बाद रतन के आंसू छलके और वे भावुक हो गईं.
किसे ढूंढ़ने निकलीं रतन राजपूत ?
बता दें कि रतन मूल रुप से बिहार की है. 35 साल की रतन का जन्म 20 अप्रैल 1987 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. इन दिनों यह टीवी अभिनेत्री बिहार में गांवों में घूम रही हैं. अब वे अपने एक बचपन के दोस्त को ढूंढने निकली थी. उस दोस्त का उन्हें पता नहीं मालूम था लेकिन फिर भी उन्होंने अपने कदम बढ़ा दिए.
पटना में जन्मीं रतन की परवरिश बिहार के आरा में हुई. इसी शहर में वे पली बढ़ी थीं. जिस घर में रतन का बचपन बीता उस घर को देखने के लिए वे निकलीं. वो यहां सरकारी घर में रहा करती थीं. सालों बाद यहां आने के बाद वे भावुक हो गईं. वहां उन्होंने एक बड़ा सा पाकड़ का पेड़ देखा.
पाकड़ के पेड़ से है रतन का गहरा नाता…
रतन पाकड़ के पास बैठ गई. यह पेड़ रतन के लिए काफी ख़ास है क्योंकि वे इसे अपने बचपन का दोस्त कहती है. रतन ने इस पेड़ को अपना दोस्त, प्यार, गुरु सब बताया. अपने बचपन के दोस्त, प्यार से मिलकर उसे देखकर रतन भावुक हो गई और कहने लगी कि, ”लोग मरने के बाद नदी में बहना चाहते हैं. मैं चाहती हूं मैं जलूं तो मेरी थोड़ी सी अस्थियां यहां लाकर कोई रख दें. ये पेड़ मेरे लिए बहुत जरूरी है. हमारा कनेक्शन कोई नहीं समझ सकता. अगर कभी हम सभी 6 भाई बहन यहां आएंगे तो सभी इमोशनल हो जाएंगे. इस घर में सभी का बेस्ट टाइम बीता है”.
35 की उम्र में भी कुंवारी हैं रतन…
रतन हाल ही में अपने कुंवारेपन को लेकर भी चर्चा में रही थी. 35 साल की हो चुकी अभिनेत्री ने अभी तक शादी नहीं की है. उन्होंने खुद इसका कारण बताया था. अभिनेत्री ने कहा था कि, वे शादी तो करना चाहती है लेकिन उन्हें सही साथी नहीं मिल पाया है. रतन ने इसे लेकर भी अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में ही बात की थी.