Bollywood

कभी एक दूजे के प्यार में पागल थे करण और एकता कपूर, अब दोनों बिन शादी बन चुके माता-पिता

बॉलीवुड के निर्देशक और निर्माता करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ ही अपने टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. कई बार करण के शो पर बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे खुलासे किए है कि करण का शो विवादों में आ गया. साल 2019 में करण के शो का आख़िरी सीजन आया था जबकि अब शो का सातवां सीजन 7 जुलाई से शुरू हो रहा है.

karan johar

बता दें कि ‘कॉफी विद करण 7’ 7 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर टेलीकास्ट होने जा रहा है. शो में इस बार अक्षय कुमार, सामंथा रुथ प्रभु, टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, सारा अली खान, जान्हवी कपूर सहित कई मशहूर सेलेब्स हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे.

karan johar

शो के प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. करण के शो पर इस बार भी सेलेब्स अपनी निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे करने वाले हैं. करण के शो के माध्यम से सेलेब्स की तो निजी जिंदगी की जानकारी फैंस के सामने आ जाती है हालांकि करण जौहर की निजी जिंदगी का क्या. वैसे बता दें कि करण अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं.

karan johar

50 साल के हो चुके करण जौहर ने शादी नहीं की है. वे बिन शादी के दो बच्चों के पिता बन चुके हैं. वैसे आपको बता दें कि करण का कभी बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना पर क्रश था. करण और ट्विंकल स्कूल में साथ में पढ़ते थे. दोनों के बीच तब से दोस्ती है. इसी बीच करण ट्विंकल पर दिल भी हार बैठे थे.

वहीं कभी करण का दिल दिग्गज अभिनेता जीतेन्द्र की बेटी और मशहूर टीवी निर्माता एकता कपूर के लिए भी धड़का था. बताया जाता है कि दोनों ने कभी एक दूजे को डेट किया था. लेकिन 50 की उम्र में करण भी कुंवारे है और 47 की उम्र में एकता ने भी शादी नहीं की है. दोनों ही बिना शादी के माता पिता भी बन चुके हैं.

ekta kapoor karan johar

करण और एकता के बीच अब भी दोस्ती का अच्छा ख़ासा रिश्ता है हालांकि करण कभी एकता संग अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए उनसे शादी करना चाहते थे. इस बात का खुलासा खुद करण जौहर ने किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि, अगर उन दोनों की शादी हो जाती है तो उनकी मां सबसे ज्यादा खुश होगी.

अपने एक साक्षात्कार में करण ने बताया था कि, ”मुझे नहीं लगता है मेरी लाइफ में कोई अच्छा पार्टनर आएगा. अगर मुझे और एकता को लाइफ में कोई अच्छा साथी नहीं मिलता है तो हम दोनों ही एक-दूसरे से शादी कर लेंगे”. वहीं फिल्म निर्देशक ने आगे मजाकिया अंदाजा में यह भी कहा था कि, ”कोई खुश हो या न हो लेकिन मेरी मां बहुत खुश होने वाली हैं”.

ekta kapoor karan johar

मजे की बात यह है कि करण के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एकता ने उनसे शादी के लिए हां कर दी थी. एकता कपूर ने बताया था कि, ”मैं करण से शादी करना पसंद करूंगी. वह कब मुझे प्रपोज कर रहे हैं ? हम जब भी मिलते हैं दोस्तों की तरह मिलते हैं और दोस्तों की तरह ही गले गलते हैं. करण मेरा बहुत करीबी दोस्त है. इंडस्ट्री में मेरे कम ही दोस्त हैं. अब मैं टीवी सेलेब्स के साथ ही ज्यादा रहना पसंद करती हूं”.

Back to top button