IAS टीना डाबी को शादी के बाद मिली बड़ी उपलब्धि, बनाई गईं जैसलमेर की कलेक्टर
देश की सबसे चर्चित और यूपीएससी बेस्ड साल 2015 की टॉपर रही आईएएस टीना डाबी पिछले कुछ दिनों से अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही थी। उन्होंने आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ दूसरी शादी की और अब वह अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत कर चुकी है।
बता दें, इससे पहले टीना डाबी ने अतहर आमिर खान से शादी रचाई थी, लेकिन साल 2021 में इन दोनों का आपसी सहमति से तलाक हो गया। इसके बाद ही उन्होंने प्रदीप से शादी रचाई। अब इसी बीच सरकार ने आईएएस टीना डाबी को जैसलमेर का कलेक्टर बना दिया है। ना सिर्फ टीना डाबी बल्कि राजस्थान में 29 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं।
टीना डाबी के साथ प्रदीप गावंडे का भी हुआ तबादला
बता दें, न सिर्फ टीना डाबी बल्कि राज्य सरकार उनके पति डॉक्टर प्रदीप के. गवाड़े का भी तबादला कर दिया है। रिपोर्ट की माने तो प्रदीप को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खान एव खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक पेट्रोलियम उदयपुर का कार्यभार दिया गया है। वहीं मनीष अरोड़ा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान हथकर्घा विकास निगम जयपुर लगाया, जबकि टीना डाबी को जैसलमेर का कलेक्टर बनाया गया है।
इसके अलावा इस लिस्ट में अवधेश मीना को ‘आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण जोधपुर’, वहीं गौरव सैनी सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकी हैल्थ एश्योरेंस, देंवेंद्र कुमार शर्मा संयुक्त शासन सचिव कार्मिव विभाग सौंपा गया।
सुशील कुमार आयु्क्त नगर निगम अजमेर, वहीं अमित यादव संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी, प्रताप सिंह को प्रबंधक निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम और रविंद्र गोस्वामी को बूंदी का कलेक्टर बनाने समेत करीब 29 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं।
टीना डाबी के दूसरे पति ने भी की सगाई
वही बात की जाए आईएएस टीना डाबी के बारे में तो वह हाल ही में अपने पति प्रदीप के साथ गोवा पहुंची। जहां से उन्होंने कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थी। इससे पहले टीना ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का एल्बम भी शेयर किया था जो काफी चर्चा में रहा था। वही बात की जाए टीना डाबी के एक्स हसबेंड अतहर आमिर के बारे में तो वह भी अब टीना की तरह ही आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
View this post on Instagram
उन्होंने बीते दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया था कि उन्होंने मेहरीन काजी के साथ सगाई कर ली है। अतहर ने अपनी मंगेतर के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो काफी पसंद की गई थी। बता दे अतहर वर्तमान में श्रीनगर स्मार्ट सिटी के सीईओ हैं, वही उनके होने वाली पत्नी मेहरीन पेशे से डॉक्टर हैं।