पीएम मोदी का ये सबसे बड़ा मंत्री नवाज शरीफ को सबक सिखाने जा रहा है पाकिस्तान !!
राजनाथ सिंह 3 अगस्त को होने वाले सार्क इंटीरियर ऐंड होम मिनिस्टर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद जाएंगे। पठानकोट एयरबेस हमले और कश्मीर में हिंसा के बाद भारत का कोई नेता पाकिस्तान जा रहा है। तनावपूर्ण माहौल के बीच राजनाथ सिंह को पाकिस्तान दौरे पर भेजकर भारत शायद यह संदेश देना चाहता है कि वह क्षेत्रीय विकास के लिए होने वाली हर वार्ता और गतिविधि का सक्रिय हिस्सेदार है। दक्षिण एशियाई देशों के लिए सार्क बेहद अहम है और इंडिया इसके प्रमुख सदस्यों में से है।
सरकारी सूत्रों ने अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि गृहमंत्री दो दिनों के दौरे पर पाकिस्तान जाएंगे। इस दौरान वह कॉ़न्फ्रेंस अटेंड करने के अलावा नवाज सरकार के वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकते हैं। हालांकि यह मौका बहुपक्षीय वार्ता का होगा लेकिन हालिया घटनाक्रम को देखते हुए सबकी नजर भारत और पाकिस्तान पर होगी।