राजनीति
बेतुके केजरीवाल ने मोदी पर लगाया जान से मरवा देने का आरोप, अब मोदी ने दिया करारा जवाब
इनमें से 80 फीसदी रकम केंद्र सरकार देने के लिए राजी हो गई है। दिल्ली को जाम फ्री करने के लिए दिल्ली के अहम और भीड़भाड़ वाले आईटीओ ने ये प्रॉजेक्ट डिजाइन किया है। आईटीओ में मेट्रो के दो और एक रेलवे स्टेशन है। लेकिन तीनों की दिशा अलग है। ऐसे में लोगों के सड़क पार करने के कारण जाम लगता है।
केजरीवाल का मोदी सरकार पर हमला
- आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश की जा रही है।
- मोदीजी के कहने पर सब हो रहा है।
- मोदीजी गुस्से में हैं, बौखलाए हुए हैं।
- हमारे और केंद्र के काम में तुलना हो रही है।
- बिना सोचे समझे फैसले ले रहे हैं मोदी।
- गुस्से में फैसला लेना देश के लिए खतरनाक।
- मोदी सरकार से व्यापारी, छात्र, किसान, दलित सब नाराज।
- मोदी हर फ्रंट पर फेल हो गए हैं।
- महंगाई से लोगों के धंधे बंद हो रहे हैं।
- जिसने आवाज उठाई मोदी सरकार ने उसे कुचला, ये हमारे हौसले को नहीं कुचल पा रहे।
- मुझे मरवा सकती है मोदी सरकार।