Breaking news

स्वामी ने गाँधी की मौत से जुड़ी कही ऐसी बात की कांग्रेस मैं मची खलबली

 

सदन में सरकार और विपक्ष दोनों का होना जरुरी है। विपक्ष का अपना महत्व है। विपक्ष का काम है अगर सरकार कोई गलती कर रही हो, तो सरकार की उसकी गलतियों के लिए आलोचना करना। लेकिन मौजूदा विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने हर बार सदन के कार्यकाल में बाधा पहुचने का कार्य किया है। या तो वे बिना मतलब के तथ्य प्रस्तुत करतें है, या फिर कैबिनेट मंत्रियों को उनकी बात पूरी नहीं करने देतें।

प्रधानमंत्री जी ने भी अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में इस बात पर अपनी चिंता जताई और कहा कि मुझे आलोचना से कष्ट नहीं है कष्ट तब है, जब सदन का समय बर्बाद होता है। क्योंकि ये वो समय है जिसमे हम देश की भलाई के लिए काम कर सकतें हैं।

एक छोटी सी बात करने में भी लंबा वक़्त लग जाता है, क्योंकि विपक्ष न किसी की सुनता है और न ही किसी को सुनने देता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया। जिसमें बीजेपी पार्टी के सुब्रमण्यम स्वामी ने महात्मा गांधी की मौत से जुड़े कुछ तथ्य पेश किये, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें उनकी बात पूरी नहीं करने दी। कांग्रेस का ये रवैया काफी निन्दनीय है। खुद ही देखें और निर्णय ले क्या ये सही है…..!

विडियो देखिये अगले पेज पर

1 2Next page
Back to top button