कॉल सेंटर से छुट्टी लेकर शूटिंग देखने आई थी जरीन खान, सलमान खान ने देखते ही ऑफर कर दी थी फिल्म
बॉलीवुड में कई खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। इनमें जरीन खान का नाम भी आता है। जरीन को सलमान खान के साथ फिल्मी करियर शुरू करते हुए देखा गया था। उनकी सुंदरता के तो दर्शक कायल रह चुके हैं। एक्ट्रेस अब 34 साल की हो गई हैं। वो अपना 34वां जन्मदिन आज यानि 14 मई को मना रही हैं।
जरीन खान को कैटरीना कैफ का हमशक्ल भी कहा जाता है। हालांकि वो कभी फिल्मों में आने का सपना नहीं देखती थीं। वो तो अपने शहर में कॉल सेंटर की छोटी सी नौकरी कर रही थीं। अचानक एक बार शूटिंग देखने पहुंची और वहां सलमान खान की नजर उन पर पड़ गई। इसके बाद उनकी किस्मत ही खुल गई।
मुंबई के पठान परिवार में हुआ जन्म
एक्ट्रेस जरीन खान बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं में से एक हैं। उनका जन्म मुंबई में आज ही के दिन यानि 14 मई 1987 को हुआ था। वो एक पठान परिवार में पैदा हुई हैं। उनकी जिंदगी शुरू से ही संघर्ष से भरी रही। वो पढ़ाई लिखाई करके डॉक्टर बनने का सरना देखा करती थीं। हालांकि आर्थिक स्थिति ने उनका ये सपना पूरा नहीं होने दिया।
घर में पिता के बाद सारी जिम्मेदारियां उनके कंधों पर आ गई थीं। इस वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं की। वो बीच में ही पढ़ाई छोड़कर कॉल सेंटर में नौकरी करने लगी थीं। यहां नौकरी कर के वो अपने परिवार का खर्च निकाला करती थीं। बस उनको मॉडलिंग का भी शौक था। ऐसे में वो मॉडलिंग भी कर लेती थीं।
ऐसे रखा बॉलीवुड में कदम
जरीन खान ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो बॉलीवुड की हीरोइन बन जाएंगी। मगर उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उनको एक बार पता लगा कि सलमान खान की एक फिल्म की शूटिंग चल रही है। ऐसे में उनका मन उस शूटिंग को देखने का होने लगा। ऐसे में एक्ट्रेस ने कॉल सेंटर से छुट्टी ली और चल पड़ी।
वहां पर सलमान की ‘युवराज’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी। जरीन वहां शूटिंग देख रही थीं कि अचानक सलमान खान की उनके ऊपर नजर पड़ गई। सलमान को वो पसंद आ गईं। एक्टर ने अपनी टीम को उनसे संपर्क करने और अगली मूवी में हीरोइन बनने का ऑफर भेज दिया। जरीन का तो ऑफर मिलने के बाद मानो सपना ही पूरा हो गया।
साल 2010 में किया डेब्यू, नहीं मिली सफलता
जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म “वीर’ के साथ बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। ये फिल्म साल 2010 में आई थी। फिल्मों में आने के लिए जरीन खान ने अपना वजन भी काफी कम किया था। एक समय वो 113 किलो की हुआ करती थीं। फिर उन्होंने मेहनत और डाइटिंग से अपने शरीर को फिट कर लिया था।
वीर के बाद एक्ट्रेस कई फिल्मों में दिखीं। इनमें हाइसफुल 2 हो या हेट स्टोरी 2 या फिर अकसर और वजह तुम हो फिल्म में उन्होंने एक्टिंग की। हॉरर फिल्म 1921 में भी जरीन ने काम किया। फिर भी जरीन को सफलता नहीं मिल सकी। इन दिनों वो अपनी मां की सेहत के लिए काफी परेशान हैं। वो उनकी देखभाल में लगी रहती हैं।