24 साल बाद तलाक ले रहे सोहेल खान : इन सेलेब्स ने भी सालों बाद तोड़ा रिश्ता, चर्चा में रहा तलाक
सलमान खान के सबसे छोटे भाई और बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान शादी के 24 सालों के बाद अपनी पत्नी सीमा खान से तलाक लेने जा रहे हैं. सोहेल और सीमा शुक्रवार को तलाक की अर्जी देने फैमिली कोर्ट पहुंचे.
यह खबर सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इसी बीच आइए आज आपको फिल्म इंडस्ट्री के पांच ऐसे तलाक के बारे में बताते है जिनकी काफी चर्चा हुई थी और अब भी होती है.
ऋतिक रोशन और सुजैन खान…
बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था. ऋतिक ने साल 2000 में अभिनेता संजय खान की बेटी सुजैन खान से शादी की थी. ऋतिक और सुजैन की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी हालांकि शादी के 14 सालों बाद दोनों अलग हो गए थे. कपल ने साल 2014 में तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली थी. बता दें कि तलाक के बाद एलुमनी के तौर पर ऋतिक ने सुजैन खान को 380 करोड़ रूपये की भारी भरकम रकम दी थी.
आमिर खान और रीना दत्ता…
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान ने दो शादी की थी और उनकी दोनों ही शादी सफल नहीं रही. आमिर ने अपने करियर की शुरुआत से पहले ही रीना दत्ता से शादी कर ली थी. दोनों की शादी साल 1986 में हुई थी. बाद में आमिर ने रीना से साल 2002 में तलाक ले लिया था. वहीं रीना से तलाक लेने के बाद दूसरी शादी साल 2005 में किरण राव से की थी.
आमिर खान और किरण राव…
किरण राव आमिर खान की दूसरी पत्नी बनी थी. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी. बाद में दोनों ने एक दूजे को डेट करना शुरू कर दिया था और फिर साल 2005 में दोनों ने ब्याह रचा लिया था. हालांकि दोनों का रिश्ता शादी के 16 सालों के बाद समाप्त हो गया था. आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण से बीते साल तलाक लिया था. दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी कर तलाक की घोषणा की थी.
सैफ अली खान और अमृता सिंह…
अभिनेता सैफ अली खान ने महज 21 साल की उम्र में 80 और 90 के दशक की मशहूर अदाकारा अमृता सिंह से शादी कर ली थी. दोनों की शादी साल 1991 में हुई थी. तब सैफ महज 20 साल के थे जबकि अमृता 32 वर्ष की थीं. हालांकि शादी के 13 साल बाद दोनों अलग हो गए थे. साल 2004 में सैफ अली खान और अमृता सिंह ने तलाक ले लिया था.
नुसरत जहां और निखिल जैन…
बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस से लोकसभा सांसद नुसरत जहां ने सल 2019 में धूमधाम से निखिल जैन से शादी की थी हालांकि दोनों का बहुत जल्द ही तलाक हो गया था. दोनों ने 2021 में तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए थे.