ब्रेकअप के बाद जब रेखा को देखकर ऐसी हो गई थी अमिताभ बच्चन की हालत, पार्टी छोड़कर निकल गए थे घर
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और दिग्गज अभिनेत्री रेखा की प्रेम कहानी के चर्चे आज भी खूब होते है. दोनों का अतीत क्या रहा था हर कोई इसके बारे में अच्छे से जानता है. दोनों का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. दोनों का अफेयर हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित अफेयर में से एक माना जाता है.
अमिताभ और रेखा की प्रेम कहानी की शुरुआत साल 1976 में एक फिल्म के सेट पर हुई थी जहां दोनों शूटिंग के दौरान एक दूसरे को अपना दिल दे चुके थे. फिल्म का नाम था दो अजनबी. यह साथ में दोनों की पहली फिल्म थी जिसके बाद दोनों ने और भी कई फिल्मों में काम किया.
बता दें कि अमिताभ और रेखा का अफेयर 5 साल तक चला था. साल 981 में दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई थी और ऐसा होना लाजमी था. क्योंकि अमिताभ बच्चन शादीशुदा थे और वे दो बच्चों के पिता भी थे. ऐसे में इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं था. साल 1981 में ‘सिलसिला’ फिल्म में आखिरी बार साथ काम करने के बाद अमिताभ बच्चन और रेखा का सामना उनके ब्रेकअप के बाद हुआ था. दोनों कलाकार अभिनेत्री शबाना आजमी की पार्टी में मिले थे. इस संबंध में खुलासा दिवंगत राजनेता अमर सिंह ने किया था.
अमर सिंह ने अपने साक्षात्कार में खुलासा किया था कि शबाना आज़मी की पार्टी में अमिताभ बच्चन और रेखा भी पहुंचे थे. इस दौरान रेखा भी पार्टी में दिखाई दी थी. बिग बी अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ इस पार्टी का हिस्सा बने थे. अमर सिंह के मुताबिक अमिताभ उस पार्टी में देर रात तक रुकना चाहते थे उन्होंने अपने ड्राइवर को खाना खाने के लिए भेज दिया था लेकिन जैसे ही उन्हें रेखा दिखाई दी उन्होंने अपमा मन बदल लिया था और घर जाने का प्लान बना लिया. हम ड्राइवर को भेज चुके थे इसलिए हम तीनों अमिताभ बच्चन, मैं और जया बच्चन एक कैब करके घर लौट आए.
बता दे कि अमिताभ बच्चन ने कभी रेखा के साथ अपने रिश्ते को शिकार नहीं किया था हालांकि रेखा ने खुलेआम इस बात को शिकार किया था कि वह और अमिताभ रिश्ते में थे उन्होंने अपने एक साक्षात्कार के दौरान बताया था कि, “मेरे और उनके प्यार के बारे में लोगों को क्यों जानना चाहिए. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं इतना काफी है”.
अमिताभ बच्चन के वर्कफ़्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फ़िल्में ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘ऊंचाई’ है. ब्रह्मास्त्र इस साल सितंबर माह में रिलीज होगी.