86 की उम्र में 15 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक हुए धर्मेंद्र, कहा- इश्क है मुझे
हिंदी सिनेमा के दिग्गज और लोकप्रिय अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय पाए जाते हैं. वे अक्सर कोई ना कोई पोस्ट करते रहते हैं. धर्मेंद्र गुजरे दौर के मशहूर अभिनेता है और वे अब भी फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय है.
कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र अपनी स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के चलते सुर्खियों में रहे थे. दरअसल उनकी कमर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और उन्हें 4 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. अभिनेता धर्मेंद्र ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की थी. जबकि धर्मेंद्र अब अपनी नई सोशल मीडिया पोस्ट के चलते खबरों में बने हुए हैं.
धर्मेंद्र ने हाल ही में मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ अपनी तस्वीर साझा की और वे शबाना आजमी पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने हाथों में शबाना का हाथ लें रखा है. फैंस को दोनों की तस्वीर काफी पसंद आ रही है. इस पर फैंस खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
धर्मेंद्र ने बुधवार सुबह शबाना के साथ अपनी एक रोमांटिक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में धर्मेंद्र ब्लू कलर के कोट में नजर आ रहे हैं तो वही शबाना रंग बिरंगी साड़ी में देखने को मिल रही हैं. धर्मेंद्र ने इस तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है कि, “इश्क है मुझे कैमरे से और कैमरे को शायद मुझसे”.
Ishq hai Mujhe Camere se … aur Camere ko …. Shaid mujh se…..🙏 pic.twitter.com/NvZqNGDQaX
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) May 11, 2022
धर्मेंद्र और शबाना की तस्वीर पर दोनों के ही फैंस काफी प्यार बरसा रहे हैं और इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. गौरतलब है कि धर्मेंद्र और शबाना की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है. माना जा रहा है कि यह तस्वीर इसी फिल्म के सेट की है.
धर्मेंद्र और शबाना की आने वाली फिल्म की बात करें तो दोनों लंबे समय बाद फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आएंगे यह फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी फिल्म में अहम रोल में अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट नजर आने वाली है. वही जया बच्चन भी फिल्म का हिस्सा है.
इसके अलावा धर्मेंद्र एक और फिल्म में नजर आने वाले है. फिल्म का नाम यमला पगला दीवाना 3 है. इस फिल्म में धर्मेंद्र अपने दोनों बेटे सनी और बॉबी के साथ ही अपने पोते करण देओल के साथ भी नजर आने वाले हैं.