Bollywood

KRK का अक्षय कुमार पर फिर हमला, कहा- ‘पृथ्वीराज’ इस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर होगी, मुबारक हो

सुपरस्टार अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का फैंस को बेसब्री से इन्तजार है. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ चुकी है. अक्षय कुमार की इस फिल्म के ट्रेलर ने आते ही तबाही मचा दी है. यूट्यूब पर ट्रेलर खूब धूम मचा रहा है.

prithviraj

सोशल मीडिया पर अक्षय की फिल्म के ट्रेलर को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि अक्षय के लिए सकारात्मक संकेत दिख रहे हैं. कई फैंस ने इसकी खूब तारीफ़ की है तो वहीं कई लोग अक्षय के लुक का मजाक उड़ा रहे हैं और ट्रेलर से खुश नहीं है. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता और स्वघोषित फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने भी इस पर बड़ी बात कह दी है.

अक्षय कुमार की फिल्म पर बड़ा बयान देते हुए कमाल आर खान ने ‘पृथ्वीराज’ के इस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर होने की घोषणा की है. उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है. कमाल ने कहा है कि इसकी सबसे बड़ी वजह फिल्म में किसी पावरफुल विलेन का न होना है.

केआरके बोले- मुबारक हो अक्षय कुमार

केआरके नाम से लोकप्रिय कमाल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वे अक्सर बॉलीवुड को लेकर ट्वीट करते रहते हैं. उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में लिखा है कि, ”कई लोग मेरे वीडियो पर कमेंट करके बता रहे हैं कि संजय दत्त पृथ्वीराज में मोहम्मद गोरी का किरदार नहीं निभा रहे हैं. इसके बजाय सोनू और संजू पृथ्वीराज की मदद कर रहे हैं. इसका मतलब है कि फिल्म में कोई पावरफुल विलेन नहीं है. इसका मतलब है कि यह 2022 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म साबित होगी. मुबारक हो अक्षय कुमार”.

अक्षय को लेकर केआरके ने एक अन्य ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि, ”कैनेडियन स्टार अक्षय कुमार को सम्राट पृथ्वीराज के रोल में कास्ट करना उतना ही परफेक्ट है, जितना कि अजय देवगन को माइकल जैक्सन के रोल में कास्ट करना”.

पहले भी साध चुके है अक्षय पर निशाना…

कुछ दिनों पहले भी केआरके ने अक्षय कुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने अक्षय कुमार की नागरिकता पर सवाल खड़े किए थे और अपने ट्वीट में कहा था कि अगर मैं भारत का पीएम बन गया तो सबसे पहले इस देश से अक्षय कुमार को बाहर निकालूँगा. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि, ”अगर मैं एक घंटे के लिए भी पीएम बनूंगा तो मैं इन अभिनेताओं को उनके देशों में भेज दूंगा. लंदन के लिए आलिया! कनाडा के लिए अक्की (अक्षय कुमार). जैकलीन, श्रीलंका के लिए, नीदरलैंड्स के लिए दीपिका, पुर्तगाल के लिए इमरान”.

krk

बता दें कि अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर 9 मई को लॉन्च किया गया था. इस मौके पर अक्षय कुमार और फिल्म में अहम रोल में नजर आने वाली पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी मौजूद रही. बता दें कि यह मानुषी की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म है. फिल्म में सोनू सूद कवि चंद बरदाई, संजय दत्त काका कान्हा, मानव विज मोहम्मद गोरी और आशुतोष राणा जयचंद के किरदार में देखने को मिलेंगे. फिल्म 3 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है.

24 घंटे में 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर…

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के ट्रेलर ने एक नया इतिहास रच दिया है. फिल्म के ट्रेलर ने महज 24 घंटे के भीतर 50 मिलियन यानी कि 5 करोड़ व्यूज का आंकड़ा हासिल कर लिया है. ऐसा कारनामा करने वाला ‘पृथ्वीराज’ हिंदी सिनेमा का पहला ट्रेलर बन चुका है. वहीं अब तक फिल्म के ट्रेलर को कुल 52 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

Back to top button