KRK का अक्षय कुमार पर फिर हमला, कहा- ‘पृथ्वीराज’ इस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर होगी, मुबारक हो
सुपरस्टार अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का फैंस को बेसब्री से इन्तजार है. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ चुकी है. अक्षय कुमार की इस फिल्म के ट्रेलर ने आते ही तबाही मचा दी है. यूट्यूब पर ट्रेलर खूब धूम मचा रहा है.
सोशल मीडिया पर अक्षय की फिल्म के ट्रेलर को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि अक्षय के लिए सकारात्मक संकेत दिख रहे हैं. कई फैंस ने इसकी खूब तारीफ़ की है तो वहीं कई लोग अक्षय के लुक का मजाक उड़ा रहे हैं और ट्रेलर से खुश नहीं है. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता और स्वघोषित फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने भी इस पर बड़ी बात कह दी है.
Prithviraj movie trailer review! Watch & share! #krk #latestreviews #krkreview #bollywo… https://t.co/TvW2MKC1Z1 via @YouTube
— KRK (@kamaalrkhan) May 10, 2022
अक्षय कुमार की फिल्म पर बड़ा बयान देते हुए कमाल आर खान ने ‘पृथ्वीराज’ के इस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर होने की घोषणा की है. उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है. कमाल ने कहा है कि इसकी सबसे बड़ी वजह फिल्म में किसी पावरफुल विलेन का न होना है.
केआरके बोले- मुबारक हो अक्षय कुमार
केआरके नाम से लोकप्रिय कमाल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वे अक्सर बॉलीवुड को लेकर ट्वीट करते रहते हैं. उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में लिखा है कि, ”कई लोग मेरे वीडियो पर कमेंट करके बता रहे हैं कि संजय दत्त पृथ्वीराज में मोहम्मद गोरी का किरदार नहीं निभा रहे हैं. इसके बजाय सोनू और संजू पृथ्वीराज की मदद कर रहे हैं. इसका मतलब है कि फिल्म में कोई पावरफुल विलेन नहीं है. इसका मतलब है कि यह 2022 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म साबित होगी. मुबारक हो अक्षय कुमार”.
Many people are commenting on my video to tell me that Sanjay Dutt is not playing Mohammed Ghori in #Prithviraj Instead #Sonu and #Sanju helping Prithviraj. It means there is no powerful villain in the film. Means it will be a biggest disaster of 2022. Congrats to @akshaykumar
— KRK (@kamaalrkhan) May 10, 2022
अक्षय को लेकर केआरके ने एक अन्य ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि, ”कैनेडियन स्टार अक्षय कुमार को सम्राट पृथ्वीराज के रोल में कास्ट करना उतना ही परफेक्ट है, जितना कि अजय देवगन को माइकल जैक्सन के रोल में कास्ट करना”.
Canadian star @AkshayKumar Ko Samrat #Prithviraj Ke Role main Cast Karna Utna Hi perfect hai, Jitna Ki @ajaydevgn Ko Michael Jackson Ke role main cast Karna.
— KRK (@kamaalrkhan) May 11, 2022
पहले भी साध चुके है अक्षय पर निशाना…
कुछ दिनों पहले भी केआरके ने अक्षय कुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने अक्षय कुमार की नागरिकता पर सवाल खड़े किए थे और अपने ट्वीट में कहा था कि अगर मैं भारत का पीएम बन गया तो सबसे पहले इस देश से अक्षय कुमार को बाहर निकालूँगा. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि, ”अगर मैं एक घंटे के लिए भी पीएम बनूंगा तो मैं इन अभिनेताओं को उनके देशों में भेज दूंगा. लंदन के लिए आलिया! कनाडा के लिए अक्की (अक्षय कुमार). जैकलीन, श्रीलंका के लिए, नीदरलैंड्स के लिए दीपिका, पुर्तगाल के लिए इमरान”.
बता दें कि अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर 9 मई को लॉन्च किया गया था. इस मौके पर अक्षय कुमार और फिल्म में अहम रोल में नजर आने वाली पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी मौजूद रही. बता दें कि यह मानुषी की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म है. फिल्म में सोनू सूद कवि चंद बरदाई, संजय दत्त काका कान्हा, मानव विज मोहम्मद गोरी और आशुतोष राणा जयचंद के किरदार में देखने को मिलेंगे. फिल्म 3 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है.
24 घंटे में 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर…
अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के ट्रेलर ने एक नया इतिहास रच दिया है. फिल्म के ट्रेलर ने महज 24 घंटे के भीतर 50 मिलियन यानी कि 5 करोड़ व्यूज का आंकड़ा हासिल कर लिया है. ऐसा कारनामा करने वाला ‘पृथ्वीराज’ हिंदी सिनेमा का पहला ट्रेलर बन चुका है. वहीं अब तक फिल्म के ट्रेलर को कुल 52 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.