Bollywood

शख्स ने सुनील शेट्टी को कह दिया ‘गुटखा किंग’, तिलमिला गए एक्टर, बोले- तू अपना चश्मा बदल लें

कुछ दिनों पहले हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार अक्षय कुमार द्वारा पान मसला का विज्ञापन करने के बाद सोशल मीडिया पर तगड़ी बहस छिड़ गई थी. लोगों ने और अक्षय कुमार के फैंस ने उनके पान मसाला के विज्ञापन करने पर बड़ी निराशा जताई थी. इस दौरान अक्षय को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था.

 

बता दें कि सबसे पहले अजय देवगन पान मसाला का विज्ञापन किया करते थे. अजय देवगन सालों से इसका हिस्सा है. वहीं बीते साल के अंत में शाहरुख़ खान भी विमल के साथ जुड़कर अजय के साथ मिलकर इसका विज्ञापन करने लगे थे वहीं हाल ही में अक्षय कुमार की भी इसमें एंट्री हो गई थी.

हिंदी सिनेमा के तीन बड़े सुपरस्टार को एक साथ देखकर फैंस बेहद खुशी थे. हालांकि इस बात पर निराशा जताई कि तीनों पान मसाला के एड में नजर आ रहे हैं. पान मसाला विज्ञापन पर विवाद तब बढ़ा था जब अक्षय कुमार की इसमें एंट्री हुई थी. क्योंकि अक्षय कुमार की छवि इसके ठीक विपरीत है.

akshay kumar

अक्षय द्वारा इस विज्ञापन से जुड़ने के बाद लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई की थी. वहीं अक्षय के साथ ही अजय और शाहरुख़ पर भी निशाना साधा गया था. जबकि अब एक सोशल मीडिया यूजर ने गलती से अभिनेता सुनील शेट्टी पर इसे लेकर निशाना साध दिया. वहीं सुनील शेट्टी ने भी अपने जवाब से उसकी बोलती बंद कर दी.

दरअसल हुआ कुछ यूं कि एक सोशल मीडिया यूजर अजय देवगन पर निशाना साधना चाहता था हालांकि गलती से उसने सुनील शेट्टी को टैग कर दिया. उसने सुनील को अजय समझ लिया. एक यूजर ने सड़क किनारे लगी अजय देवगन, अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान के विमल के विज्ञापन की होर्डिंग की फोटो साझा की. इसके साथ उसने अजय के बदले सुनील शेट्टी को ट्रोल कर दिया लेकिन सुनील ने भी उसे बड़ा तगड़ा जवाब दे दिया. इसके बाद यूजर ने सुनील शेट्टी से माफी मांगी.

sunil shetty

इस होर्डिंग की फोटो साझा करने के साथ यूजर ने सुनील शेट्टी को टैग किया और लिखा कि, ”इतने एड देख लिए इस हाईवे पर कि अब गुटखा खाने का मन कर रहा है. हे गुटखा किंग्स ऑफ इंडिया आपके बच्चों को आप पर शर्म आनी चाहिए कि आप देश को गलत दिशा में ले जा रहे हैं. भारत को कैंसर नेशन मत बनाओ बेवकूफों”.

sunil shetty

सुनील ने यूजर की पोस्ट देखी तो वे तिलमिला गए और उसे शानदार जवाब दिया. अभिनेता ने यूजर के लिए लिखा कि, ”भाई तू अपना चश्मा एडजस्ट कर ले या बदल दे”. साथ ही सुनील ने आगे हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी बनाया.

यूजर ने मांगी माफी…

sunil shetty

सुनील शेट्टी की इस तीखी प्रतिक्रिया के बाद यूजर ने सुनील से माफी मांगी. उसने माफी मांगते हुए लिखा कि, ”हैलो सुनील शेट्टी. सॉरी ये बस गलती से मिस्टेक हो गया था और मेरी मंशा आपको आहत करने की नहीं थी, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.”

अक्षय ने भी मांगी थी फैंस से माफी…

akshay kumar

बता दें कि विज्ञापन पर विवाद बढ़ने के बाद अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर फैंस से माफी मांगी थी. उन्होंने लिखा था कि, “मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं. बीते कुछ दिनों में आप के रिस्पॉन्स ने मुझे झकझोर दिया. मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता. आप सभी ने जिस तरह विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव पर अपनी भावनाएं जाहिर की मैं उनका सम्मान करता हूं”.

”मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं. मैंने इस विज्ञापन से मिलने वाली सारी रकम को किसी नेक काम में लगाने का फैसला किया है. कानूनी वजहों से इस विज्ञापन को तय वक्त तक प्रसारित करने का कॉन्ट्रैक्ट है हालांकि मैं आगे से सावधान रहने का वादा करता हूं”.

Back to top button