इस ख़ास अंदाज में करीना ने दी मदर्स डे की शुभकामनाएं, दोनों बेटों के साथ नहाती दिखीं एक्ट्रेस
पूरी दुनिया में आज मदर्स डे मनाया जा रहा है. मदर्स डे हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस बार मदर्स डे 8 मई को आया है. हिंदी सिनेमा में भी मातृ दिवस की धूम देखने को मिलती है. हर बार सोशल मीडिया के माध्यम से सेलेब्स अपनी मां पर प्यार लुटाते हुए दिखाई देते हैं.
वहीं कई एक्ट्रेस अपने छोटे छोटे बच्चों संग मदर्स डे मनाती हैं. हिंदी सिनेमा की जानी मानी और खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर खान ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने बच्चों के साथ एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर काफी खूबसूरत है जिसमें करीना अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ नजर आ रही हैं.
करीना ने जो तस्वीर साझा की है वो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर में आप देख सकते है कि करीना पूल में उतरी हुई है. उन्होंने अपनी गोद में अपने दोनों बेटों को लें रखा है. तस्वीर में करीना का हद से ज्यादा बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है. अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा है कि, ”मेरी जिंदगी की लंबाई और चौड़ाई. हैप्पी मदर्स डे”.
करीना ने अपनी यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और काफी पसंद की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक करीना की इस तस्वीर को 5 लाख 53 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके थे. वहीं इस पर फैंस के साथ ही सेलेब्स भी ख़ूब कमेंट कर रहे हैं.
तस्वीर पर कमेंट करते हुए करीना की बड़ी ननद सबा अली खान ने लिखा है कि, ”मातृ दिवस की शुभकामनाएं”. उन्होंने हार्ट इमोजी भी कमेंट किए हैं. वहीं करीना की बड़ी बहन और मशहूर अदाकारा करिश्मा कपूर ने कई हार्ट इमोजी कमेंट किए है. जबकि मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और तान्या घावरी जैसी हस्तियों ने भी हार्ट इमोजी कमेंट किए है.
करीना की इस तस्वीर को देखने के बाद उनक फैंस ने भी ख़ूब कमेंट्स किए है. एक यूजर ने लिखा है कि, ”खूबसूरत परिवार”. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि, ”सभी माओं को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”. वहीं कई फैंस ने करीना की भी तारीफ की है.
करीना के वर्कफ़्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म का नाम ‘लाल सिंह चड्ढा’ है. यह फिल्म इस साल 11 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म में करीना के साथ अहम रोल में अभिनेता आमिर खान नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है.