Bollywood

करीना कपूर को लेकर किस बात से भड़क उठीं थी आलिया भट्ट, बोली थी- मैं नहीं चाहती कोई उसकी तरह बने

बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने काफी नाम और शोहरत कमा ली है। वो अब दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। इन हीरोइनों की बात हो रही हो और आलिया भट्ट का नाम न आए, ऐसा तो हो ही हीं सकता है। आलिया भट्ट को इंडस्ट्री में आए बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ, फिर भी वो टॉप एक्ट्रेस बन गई हैं।

आलिया भट्ट अपने लुक्स के लिए तो पसंद की ही जाती हैं। साथ ही वो अपनी बेहतरीन अदाकारी से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं। वैसे क्या आपको पता है कि एक बार करीना कपूर को लेकर ऐसी बात हुई कि आलिया भट्ट भड़क गई थीं। उन्होंने कहा था कि वो नहीं चाहती कि कोई भी उसके जैसा बने। आइए वो दिलचस्प किस्सा जानते हैं।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से किया डेब्यू

आलिया भट्ट को लॉन्च करने वाले मशहूर डायरेक्टर करण जौहर हैं। आलिया ने बॉलीवुड में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से कदम रखा था। इस फिल्म में ही उन्होंने दिखा दिया था कि उनके अंदर कितना टैलेंट छिपा हुआ है। इसके बाद तो उन्होंने एक से एक बेहतरीन फिल्में करके अपनी पहचान ही बना ली।

ranbir kapoor and alia bhatt

उनकी फिल्म हाईवे की बहुत तारीफ की गई थी। इसके अलावा राजी फिल्म में जासूस की भूमिका में तो वो बहुत शानदार अभिनय दिखा ही चुकी हैं। हाल ही में उनकी फिल्म गंगूबाई आई थी। इस फिल्म ने भी अच्छा बिजनेस किया। फिल्म में अभिनय की चुनौती को उन्होंने शानदार ढंग से निभाया।

जानें किस बात पर भड़क गई थीं आलिया

ये किस्सा फिल्म हाईवे के दौरान का है। हुआ ये था कि आलिया उस समय इम्तियाज अली और रणबीर कपूर से बात कर रही थीं। इसी दौरान डायरेक्टर ने उनसे करीना को लेकर एक बात कह दी थी। उन्होंने कहा था कि लोग कहते हैं कि आलिया एकदम करीना कपूर की तरह है। वो करीना को कॉपी करती है।

इस बात पर आलिया भट्ट भड़क उठी थीं। उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था। अभिनेत्री आलिया ने जवाब दिया था कि वो करीना को कॉपी करने का प्रयास ही नहीं करती हैं। वो बोलीं थीं कि ये जरूर हो सकता है करीना कपूर का ‘पू’ वादा किरदार उनके ‘शनाया’ वाले किरदार से मिलता जुलता हो लेकिन ये कॉपी करना नहीं है।

बोली कोई भी उसकी तरह हो, नहीं चाहती

उस दौरान रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को समझाते हुए कहा था कि उनको करीना से तुलना को कॉम्पलिमेंट की तरह लेना चाहिए। इस पर भी वो चिढ़ गई थीं। आलिया ने कहा था कि वो इसके कॉम्पलिमेंट की तरह लेती हैं। इसके बाद भी उनको चिढ़ होती है कोई भी उसकी यानि करीना की तरह हो जाए।

आलिया भट्ट ने कहा था कि बॉलीवुड में करीना कपूर बस एक ही है। वो नहीं चाहतीं कि कोई दूसरी करीना हो। आलिया ने कहा वो करीना की बहुत बड़ी फैन हैं और रहेगीं। बस वो उनको कॉपी करने लगेंगी, ये तो नहीं सोचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि मैं क्या कोई भी उनको कॉपी करेगा तो वो चिढ़ जाएंगी।

Back to top button