इच्छा न होने पर भी रणबीर-आलिया की रिसेप्शन पार्टी में गई थी मलाइका अरोरा, अब किया ख़ुलासा
अभिनेत्री मलाइका अरोरा ने हाल ही में एक साक्षात्कार में अपनी निजी जिंदगी, अर्जुन कपूर संग रिश्ते और बीते दिनों हुए अपने कार एक्सीडेंट को लेकर खुलकर बात की है. गौरतलब है कि 2 अप्रैल की रात को मलाइका का एक्सीडेंट हो गया था. सड़क दुर्घटना में मलाइका को चोट भी आई थी.
मलाइका अरोरा किसी कार्यक्रम से अपने घर लौट रही थी तब ही पुणे से मुंबई जाते समय उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में अभिनेत्री को सिर पर चोट आई थी. वे अस्पताल में भर्ती रही थी. वहीं अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने कई दिनों तक अपने घर पर ही आराम किया था.
इस हादसे के बाद मलाइका को पहली बार अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादी की रिसेप्शन पार्टी में देखा गया था. लेकिन अपने हाल ही के साक्षात्कार में मलाइका ने बताया है कि रिसेप्शन पार्टी में जाने के लिए लोगों को उन्हें बहलाना पड़ा था.
मलाइका ने साक्षात्कार में बताया कि, “मैं शारीरिक रूप से पूरी तरह से फिट महसूस करती हूं, लेकिन मेरी मानसिक हालत अभी भी नाजुक है. मेरे अंदर डर, चिंता और एंग्जायटी है.
मुझे कहीं भी बाहर जाने के लिए बहलाया जाता है. यहां तक कि रणबीर और आलिया की शादी की पार्टी में जाने के लिए भी मुझे बहलाया गया था. गाड़ी में बैठे हुए, अपनी गाड़ी के पास इतने सारे लोगों को देखकर मैं घबरा गई थी. अब मैं जैसे ही कार के अंदर बैठती हूं सीट बेल्ट लगा लेती हूं. भले ही मैं पिछली सीट पर बैठी हूं तब भी”.
सड़क हादसे के बारे में बात करते हुए मलाइका ने आगे कहा कि, ”लोगों ने मुझे बताया कि मैं बेहोशी की हालत में लगातार अपनी मां और बेटे के बारे में पूछ रही थीं.
उस समय मैं सिर्फ दो प्रार्थनाएं कर रही थी, एक तो मैं मरना नहीं चाहती थी, दूसरा मैं अपनी आंखे नहीं खोना चाहती थी. वो हादसा बेहद डरावना था. कार के शीशे के छोटे-छोटे टुकड़े मेरी आंखों में घुस गए थे और मुझे कुछ भी ठीक से दिख नहीं रहा था. उस समय मैं सेट पर वापस जाने के बारे में भी बड़बड़ा रही थी”.
मलाइका ने साक्षात्कार में अर्जुन संग शादी को लेकर बात करते हुए कहा कि, ”मुझे लगता है कि हमारा रिश्ता एक ऐसी जगह पर है जहां हम उसे आगे ले सकते हैं. हम बहुत सी चीजों पर चर्चा कर रहे हैं. हम एक ही स्तर पर हैं.
एक-दूसरे की सोच और विचार के साथ. हम सच में एक- दूसरे को चाहते हैं और कई चीजें अलग भी है. मैं हमेशा उनसे कहती हूं कि मैं तुम्हारे साथ बूढ़ी होना चाहती हूं. हम बाकी का पता लगा लेंगे, लेकिन मैं जानती हूं कि वह मेरे लिए बिल्कुल सही हैं”.